उत्तर प्रदेशलखनऊ

युवाओं, दिव्यांगो व वृद्धों में भी दिखा मतदान का जोश

नगर व क्षेत्र में शांतिपूर्ण हुआ मतदान, प्रशासन रहा मुस्तैद

जीटी- 70025 ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूँद।
11 मई 2023

वोट करने के लिए सुबह से ही घरों से निकले मतदाता

फफूंँद,औरैया। नगर निकाय चुनाव द्वितीय चक्र में क्षेत्र व जनपद में शांतिपूर्ण मतदान रहा। वृद्धों, दिव्यांगो व पहली बार मतदान करने वालों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। बूथों पर मतदान के लिए लोग सुबह से घरों से निकलकर पहुंचने लगे थे।सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन मुस्तहद रहा और बूथों पर पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती रही।
गुरुवार को जनपद व क्षेत्र में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के वोट डाले गये। निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन ने मतदान केंद्रों व बूथों पर भारी संख्या में अर्धसैनिक बलों व पुलिस की तैनाती की थी, जिससे कि कोई गड़बड़ी न कर पाये। जिला के आलाधिकारियों दिनभर पल-पल की खबर लेते रहे। मतदान दिवस पर सुबह से ही मतदान केंद्रों व बूथों पर मतदाताओं की लंबी लंबी कतारें लगना शुरू हो गयी थी। सुबह से ही वृद्धों, दिव्यांगो, महिलाओं व पहली बार मतदान करने वाले युवाओं व युवतियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। निर्वाचन आयोग के द्वारा निष्पक्ष मतदान के लिए प्रत्येक बूथ को सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में रखा गया था। आयोग ने पूरी मतदान की प्रक्रिया की ऑनलाइन वेबकास्टिंग कराई गई है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button