उत्तर प्रदेश

फरार चल रहे वाहन चोर सरगना के खिलाफ कोर्ट द्वारा जारी की गई कुर्की नोटिस

अनुपालन में पुलिस द्वारा नोटिस की गई चस्पा

ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्रा
उपजिला संवाददाता

#शिवली कानपुर देहात

काफी समय से फरार चल रहे वाहन चोर गैंग के सरगना लोकेंद्र यादव उर्फ लवकुश के खिलाफ न्यायालय द्वारा धारा 82 सी.आर.पी.सी.की नोटिस जारी किए जाने पर उसका अनुपालन करते हुए शिवली पुलिस द्वारा आरोपी के मकान एवं सार्वजनिक स्थानों पर नोटिस चस्पा कर दी गई, शिवली पुलिस द्वारा आरोपी लोकेंद्र यादव उर्फ लव कुश की गिरफ्तारी के लगातार प्रयास किया जा रहे है, बिदित हो कि वर्ष 2021 की शाम शिवली कोतवाली क्षेत्र के देवीपुर गांव के पास शिवली पुलिस एवं एसओजी टीम द्वारा संयुक्त रूप से वाहन चेकिंग की जा रही थी तभी रूरा की तरफ से आ रहे दो युवकों लोकेंद्र यादव उर्फ लवकुश पुत्र राजेश यादव निवासी मुरीदपुर लालपुर थाना अकबरपुर एवं राम लखन पुत्र बाबूराम निवासी हसनापुर थाना रूरा को पुलिस द्वारा चोरी की वाइक के साथ गिरफ्तार किया गया था, पकड़े गए दोनों वाहन चोरों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि शिवली कस्बे के पास निर्माणाधीन मिल के पास स्थित पुआल के ढेर के अंदर से चोरी की 10 बाइकें रखीं हैं जिन्हें दोनों की निशानदेही पर बरामद की गई थीं | मौके से बाइक चोरी में शामिल अखिल यादव उर्फ सनी पुत्र चंद्रजीत यादव निवासी काशीराम निवादा थाना चौबेपुर कानपुर नगर एवं गोपाल पुत्र रामकुमार निवासी कोरियन निवादा थाना रसूलाबाद कानपुर देहात को भी गिरफ्तार किया गया था, शिवली पुलिस ने शातिर वाहन चोर तथा वाहन चोरों के गैंग के सरगना लोकेंद्र यादव उर्फ लव कुश समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर 11 चोरी की बाइक बरामद करने के बाद जेल भेजा था | शिवली पुलिस द्वारा उक्त वाहन चोरों के गैंग के सरगना समेत सभी के ऊपर गैंगस्टर की कार्यवाही की गई थी, गैंगस्टर की कार्यवाही करने के बाद पुलिस द्वारा वाहन चोर राम लखन, अखिल यादव उर्फ सनी एवं गोपाल को गैंगस्टर के मामले में गिरफ्तार जेल भेज दिया गया था लेकिन गैंग का सरगना लोकेंद्र यादव उर्फ लवकुश आज भी फरार चल रहा है। शिवली कोतवाली प्रभारी कृष्णानंद राय ने बताया कि गैंगस्टर के मामले में फरार चल रहे आरोपी लोकेंद्र यादव उर्फ लव कुश के खिलाफ न्यायालय द्वारा धारा 82 सीआरपीसी की नोटिस जारी की गई है, फरार चल रहे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अनवरत प्रयास किया जा रहा है है जल्द ही उसको गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा |

Global Times 7

Related Articles

Back to top button