सरकारी हैंडपंप मकान के अंदर करने पर प्रधान ने की शिकायत
*पुलिस ने निर्माणाधीन दीवार हटवाई आरोपी को कोतवाली में बैठाया*
*जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, राम प्रकाश शर्मा। 28 नवंबर 2024*
*#बिधूना,औरैया।* पुर्वापट्टी गांव में एक व्यक्ति द्वारा मनमाने तरीके से सरकारी इंडिया मार्का हैंडपंप को दीवार बनाकर अपने मकान के अंदर करने पर मोहल्ले के लोगों के सामने पेयजल संकट उत्पन्न होने की बन रही प्रबल आशंका पर प्रधान द्वारा की गई शिकायत पर पुलिस ने मौका मुआयना कर उक्त निर्माणाधीन दीवार हटवाने के साथ आरोपी को थाने बैठाया है। .प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पुर्वापट्टी में स्थित एक सरकारी इंडिया मार्का हैंडपंप को गुरुवार को लक्ष्मी राजपूत पुत्र स्वर्गीय देशराज द्वारा दीवार बनाकर अपने मकान के अंदर करने की ग्राम प्रधान अजीत राजपूत द्वारा पुलिस से की गई शिकायत पर मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मी सर्वेंद्र यादव आदि ने जनहित में उक्त दीवार हटवाने के साथ आरोपी को थाने में बैठाया है। बताया गया है कि उक्त सरकारी इंडिया मार्का हैंडपंप से मोहल्ले के तमाम लोग पेयजल हासिल करते थे इससे हैंडपंप मकान के अंदर होने से मोहल्ले में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो सकती थी।