दिबियापुर विधायक प्रदीप यादव ने किया पेट्रोल पंप का उद्घाटन

ग्लोबल टाइम 7 न्यूज़ नेटवर्क रिपोर्ट
संजीव भदोरिया
लखना बकेवर
इटावा । रविवार को कस्बा निवाड़ी कलां में अछल्दा रोड पर बने नव निर्मित श्री श्याम फिलिंग स्टेशन का शुभारंभ किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे समाज वादी पार्टी के पूर्व सांसद और वर्तमान विधायक दिबियापुर प्रदीप यादव ने फीता काटकर पेट्रोल पंप का श्री गणेश किया।पेट्रोल पंप संचालक कांग्रेसी नेता अनिल यादव व अतुल पोरवाल ने प्रदीप यादव का माल्यार्पण कर स्वागत किया।प्रदीप यादव ने आस पास के क्षेत्रीय लोगों से भी मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना।लोगों के बीच हंसी मजाक कर एक अनोखे अंदाज में दिखे।प्रताप फौजदार के चुटकुले सुना लोगों को बहुत हंसाया। हंसी ठिठोली के बीच सत्ता पक्ष के लोगों पर भी चुटकी लेते दिखे।पंप पर पेट्रोल लेकर कस्बा निवासी अशोक कुमार प्रथम ग्राहक बने।इस दौरान प्रधान धीरज सिंह,वरिष्ठ कांग्रेस नेता आशुतोष दीक्षित,हरिकेश यादव,जीतू यादव, गुड्डू यादव,मेहरबान सिंह,बबलू दीक्षित,रंजीत यादव सहित तमाम क्षेत्रीय लोग उपस्तिथ रहे।