उत्तर प्रदेश

निपुण भारत मिशन के तहत पांच दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ

Breaking


*बुनियादी साक्षरता व संख्यात्मक ज्ञान के नवीन तरीकों से होंगे शिक्षक होंगे रूबरू*
*जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, प्रदेश हेड संपादक डॉक्टर धर्मेंद्र गुप्ता। 25 अगस्त 2025*
*#औरैया 25 अगस्त 2025।*  निपुण भारत मिशन के अंतर्गत एफएलएन (फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरेसी) तथा एनसीईआरटी पाठ्यक्रम आधारित पांच दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण का शुभारंभ सोमवार को बीआरसी औरैया में 50 – 50 शिक्षकों के दो बैच बनाकर हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विकासखण्ड के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
     प्रशिक्षण का उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी अजय विक्रम सिंह एवं एसआरजी सुभाष रंजन द्विवेदी ने किया। इस मौके पर बीईओ अजय विक्रम सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान के नवीन तरीकों से परिचित कराना है। कार्यक्रम शिक्षकों को शिक्षण में रुचिकर विधियों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करेगा। यह ‘निपुण भारत मिशन’ के लक्ष्यों को मजबूती प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। एसआरजी सुभाष रंजन दुबे अपने संबोधन में बताया कि शैक्षिक सत्र 2025-26 से कक्षा 3 तक के विद्यार्थियों को एनसीईआरटी आधारित पुस्तकों से शिक्षित किया जा रहा है। यह पाठ्यक्रम छात्रों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है, जिसमें तर्कशीलता, चिंतनशीलता, जेंडर समानता, सांस्कृतिक जुड़ाव, बहुभाषी कौशल, सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी तथा अंतर्विषयक दृष्टिकोण जैसी महत्वपूर्ण विशेषताएं समाहित हैं।
   प्रशिक्षण सत्रों का संचालन ब्लॉक स्तरीय संदर्भदाताओं एआरपी अम्बरीश बाजपेई, प्रताप नारायण, विपिन दुबे, अनुजा सेंगर व केआरपी अपर्णा गुप्ता ने किया। इनके द्वारा अलग अलग सत्रों के माध्यम से ब्लॉक स्तरीय प्रतिभागियों को विभिन्न विषय वस्तुओं पर गहन जानकारी प्रदान की गई। पहले दिन के सत्र में प्रतिभागियों ने कक्षा 3 की पुस्तकों की संरचना, उद्देश्यों व शिक्षण विधियों पर चर्चा की और अपनी समझ को साझा किया। इस मौके पर प्रतिभागियों द्वारा भी बदलाव व नवाचारों को लेकर अपने विचार साझा किए। इस मौके पर विभिन्न विद्यालयों से आये शिक्षक शिक्षामित्र उपस्थित रहें।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button