उत्तर प्रदेश
लाइनमैन सूरज सिंह की मदद को आगे आये जनसेवक पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह ने पेश की समाजसेवा की सच्ची मिशाल।

Breing
उन्नाव तहसील बीघापुर गत दिनों हमारे अपने ही बीच के भाई सूरज सिंह ग्राम बाजितपुर जो कि बीते 30 सितंबर को 132 kv पावर हाउस बीघापुर में काम कर रहे तभी अचानक करंट उतरने से सूरज भाई बुरी तरह से जल गए थे जिनका गंभीर अवस्था मे (kgmu ट्रामा सेंटर लखनऊ)ईलाज चल रहा है सूचना पाकर पुष्प फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने बड़े भाई मानवेन्द्र सिंह व अपनी टीम को लखनऊ भेजकर सूरज के स्वास्थ्य की जानकारी सूरज सिंह व परिजनों से ली, मानवेन्द्र सिंह को आर्थिक मदद हेतु मौके पर भेजा और मानवेंद्र सिंह ने आर्थिक मदद करके जल्द स्वस्थ होने की कामना की इस मौके पर धनकोली, रामजी यादव धानी खेड़ा,मोहित पाण्डेय, वीरेंद्र सिंह ऊर्फ कालिया आशू सिंह,अनीस यादव आदि लोग उपस्थित रहे।।






