विकसित भारत कान्फ्रेंस में सम्मानित हुए प्रशांत!

जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, राम प्रकाश शर्मा। 11 नवंबर 2024 #औरैया। देश की राजधानी नई दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब आफ इंडिया में प्रधानमंत्री के विकसित भारत अभियान व मेक इन इंडिया को गति प्रदान करने के लिए विकसित भारत कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया।
इस कान्फ्रेंस में राज्य सभा सांसद कार्तिकेय शर्मा, राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुनील जे सिंघी व राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य धन्य कुमार जिनप्पा गुंडे की गरिमामई उपस्थिति रही। कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से व्यापारियों, शिक्षकों, डॉक्टरों, वकीलों व कलाकारों की भी उपस्थिति रही। शहर के युवा कवि एवं शिक्षक प्रशांत अवस्थी प्रखर ने भी कार्यक्रम में प्रेरक वक्ता व सह संचालक की उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर उन्हें नेशनल ट्रेड एंड इंडस्ट्री काउंसिल -विंग की और से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। प्रशांत अवस्थी ने देश की तरक्की में व्यापार को अहम भूमिका माना है। युवाओं व्यापार की ओर भी प्रयास करना चाहिए ताकि वे नौकरी मांगने की बजाय नौकरी देने वाले बन सकें।