खस्ताहाल रेलवे स्टेशन मार्ग बना कामचलाऊ कई दिन से रोड पर खडा बजनदार ट्रांसफार्मर पहुंचा रेलवे पावर हाउस
ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क

- *खस्ताहाल रेलवे स्टेशन मार्ग बना कामचलाऊ कई दिन से रोड पर खडा बजनदार ट्रांसफार्मर पहुंचा रेलवे पावर हाउस
*मार्ग के आसपास रहने वाले खुश*
*ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी कानपुर देहात/औरैया विशेष संवाददाता सुरेश यादव।*
लंबे समय से जल भराव कीचड युक्त क्रासिंग स्टेशन मार्ग रेलवे पावर ठेकेदार इंजीनियरो द्वारा दिन रात मेहनत कर एक सप्ताह से कम समय मे ईट पत्थर डालने के बाद रोलर चलाकर पांच सौ मीटर रेलवे कालौनी होकर तैयार कर निर्माणाधीन रेल बिजलीघर तक आगे पीछे ट्रेको की सहायता से पहला ट्रांसफार्मर सकुशल साइड पर पहुंचा दिया दिया गया है। जिसका बजन 80 टन से अधिक बताया जा रहा है। अभी इसी तरह के दो ट्रांसफार्मर और आने है।
ठेकेदार ने बताया कि यह रास्ता उनके लिए जरूरी था। जिस पर प्रस्तावित बजट से लाखो रूपये अतिरिक्त खर्च उठाना पडा है। जिससे निर्माण सामग्री लाने मे मदद मिलेगी ।और बस्ती को लाभ होगा ।
अवरुद्ध स्टेशन मार्ग बन जाने से किनारे बसे लोगो में राहत है तो स्टेशन आने जाने वालो को सुगमता होगी।