खेल

अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक व मार्शल आर्ट विशेषज्ञ का गोपाल वाटिका में हुआ भव्य स्वागत व अभिनंदन    

                          जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 19 फरवरी 2025

प्रयागराज,औरैया*  स्थानीय महावीरगंज स्थित गोपाल वाटिका में आज बुधवार को प्रयागराज से कुंभ स्नान कर वापस लौटने पर अंतर्राष्ट्रीय योग प्रशिक्षक व मार्शल आर्ट विशेषज्ञ स्वामी जीतानंद जी महाराज का श्री गोपाल सेवा संस्थान,औरैया द्वारा आज दिनांक 19 फरवरी 2025 दिन बुधवार को प्रातः 10 बजे गोपाल वाटिका औरैया में जोरदार स्वागत कर अभिनंदन किया गया।                                           .   स्वामी जी ने बताया कि त्रिवेणी स्नान के उपरांत सुखद प्रसन्नता व अपार आनंद की अनुभूति हुई, दिनांक 1 मार्च से 7 मार्च-2025 तक ऋषिकेश में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग समागम में सम्मिलित होने जा रहा हूं,औरैया शाखा के पदाधिकारियों का सदैव स्नेह मिलता रहता है। वह सामाजिक सेवाओं में अग्रणी सभी सामाजिक योद्धाओं के निरोग व उज्जवल भविष्य की कामना करता हूंँ। अभिनंदन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री गोपाल सेवा संस्थान व पोरवाल सेवा समिति दिल्ली के प्रांतीय अध्यक्ष रमन पोरवाल, प्रांतीय महासचिव आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट, योग प्रशिक्षक विशाल दुबे, प्रांतीय उपाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता एडवोकेट व विकास पोरवाल (जौली) आदि लोग मौजूद रहें।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button