उत्तर प्रदेश

बीघापुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत बरदहा के गाँव गाई मे आयोजित भव्य आल्हा गायन व भंडारे के आयोजित कार्यक्रम मे पहुंचे मुख्य अतिथि पुष्प फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह का हुवा भव्य स्वागत।

Breaking


ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव ब्यूरो
फुन्नी त्रिपाठी

उन्नाव तहसील बीघापुर थाना बारा सगवर क्षेत्र के  ग्राम पंचायत बरदहा के गाँव गाई मे ग्राम प्रधान श्री पाल फौजी के यहाँ भागवत कथा के समापन के उपरांत आयोजित भंडारा व आल्हा गायन कार्यक्रम मे पहुंचे राष्ट्रीय समाजसेवी पुष्प फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह का आयोजको व पारिवारिक क्षेत्रीय जनो द्वारा जयकारे लगाकर फूल मालाओ से लादकर अंगवस्त्र पहनाकर भव्य स्वागत किया,स्वागत कार्यक्रम मे पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा समस्त आल्हा गायन टीम व व्यास जी का सम्मान किया गया व आयोजन समिति को अपनी ओर से आर्थिक सहयोग प्रदान किया कार्यक्रम मे बोलते हुवे पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह ने आयोजन समिति का आभार ब्यक्त किया व उपस्थित उत्साही भारी जनसमूह को सम्बोधित करते हुवे पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह ने लोगो से आपसी एकता सहयोग करने की भावना पर बल दिया व समाज के हर जरूरतमंद व्यक्ति के साथ खड़े रहने का भरोसा दिया, उपस्थित भारी जनसमूह पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह को देखने व सुनने के लिये भारी संख्या मे पंहुचा पारिवारिक बहने हो या भाई सभी पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह के साथ फोटो खिंचवाने व बात करने के लिये बेताब दिखे पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह भी सभी लोगो से बड़ी सहजता के साथ फोटो खिंचवाई व बहनो को अगामी रक्षाबंधन मे आने का निमंत्रण दिया कार्यक्रम मे विधानसभा क्षेत्र के जमीनी नेता श्री कन्हैयालाल यादव जी ने पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह की बेहतरीन समाजसेवा की भूरि भूरि प्रशंसा की व लोगो के बींच खुले मंच से पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह की जय हो व पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह जिंदाबाद के नारे लगवाये कार्यक्रम मे वरिष्ठ पत्रकार अमर उजाला श्री अविनाश बाजपेई, कुलदीप अग्निहोत्रजी, रानू त्रिवेदी का आशीर्वाद मिला इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्री पाल फौजी प्रधान, कन्हैयालाल लाल यादव,अखिलेश पटेल,मंजीत यादव, सुनील, अभिषेक, विजय पटेल, रिंकू, गोलू सिंह, आर के सिंह मामाजी,विषम्भर, अमित साहू, गिरीश, सहित कई सैकड़ा लोग मौजूद रहे

Global Times 7

Related Articles

Back to top button