उत्तर प्रदेशलखनऊ

शाम ढलते ही अंधेरा ही अंधेरा नजर आता है क्या अधिकारीगण ध्यान देंगे।

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क 0040
शेष नारायण मिश्रा
तहसील न्यूज़ ब्यूरो सिकंदरा
29 अप्रैल 2023

सिकंदरा

सूर्या तिराहा सिकंदरा के हाईवे रोड पर शो पीस बनी खंभों में लगी हाइलोजन लाइटें।

सिकंदरा कानपुर देहात। अंधेरे को रोशनी में बदलने के लिए हाईवे रोड सिकंदरा सूर्या तिराहे पर नेशनल हाईवे विभाग द्वारा लंबे खंबे लगाकर चारों दिशाओं के लिए रोशनी फैलाने के उद्देश्य को लेकर मर्करी लाइटे वर्षों पहले लगा दी गई थी। लेकिन विभाग की लापरवाही उदासीनता के चलते खंभों में लगी मरकरी लाइटे सिर्फ शोपीस बनी हुई है। जिसके कारण शाम ढलते ही अंधेरा ही अंधेरा वाहन चालकों को नजर आता है। जिसके कारण किसी भी समय दुर्घटना का सबब बन सकता है। वहीं पर अंधेरा रहने के कारण चोर उचक्के अंधेरे का फायदा उठाकर लूटपाट का अंजाम दे सकते हैं।नगर सिकंदरा के सैकड़ों ग्रामीणों ने जनहित को ध्यान में रखते हुए तत्काल प्रभाव से शोपीस बनी हाइलोजन लाइट के खंभों की लाइट तत्काल प्रभाव से दुरस्त कराई जाए। जिससे रात के अंधेरे को उजाला में परिवर्तित किया जा सके। क्या जिले के अधिकारीगण ध्यान देंगे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button