निरंकारी मिशन सीख दे रहा है प्रेम एकता व नम्रता का__ महात्मा कुंवर पाल

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
भोगनीपुर
।संत निरंकारी मिशन के महात्मा कुंवर पाल सिंह ने कहा कि निरंकारी मिशन प्रेफम एकता नम्रता की सीख दे रहा है एक को जानो एक को मानो एक हो जाओ सेवा सिमरन सत्संग व विश्वास के साथ ही जीवन को सफल बनाया जा सकता है ।ताकि यह लोक ही नहीं परलोक भी सुहेला बनाया जा सकता है।
महात्मा कुंवर पाल गुरुवार को मालासा ब्लॉक के प्रहलादपुर गांव में आयोजित निरंकारी आध्यात्मिक सत्संग समारोह को संबोधित कर रहे थे ।उन्होंने कहा कि गुरु के चरणों में समर्पित होकर व गुरमत पर चलकर हम जब सत्य की ओर अग्रसर होते हैं तो न केवल हमारा बल्कि पूरे मानव जाति का कल्याण होता है। सेवा भक्त वही सफल होती है जो दीन दुखियों व जरूरत मंद को मदद की जाए। भक्ति वही परवान
होती है जो जरूरतमंद के लिए सेवा की जाती है ।मा कुंवर पाल सिंह ने कहा कि निरंकारी मिशन की प्रमुख सतगुरु माता सुदीक्षा जी आज रूहानियत इंसानियत के साथ-साथ सुकून का संदेश दे रही है । किस प्रकार हमारे जीवन में किस प्रकार हमारे घर में किस प्रकार हमारे मोहल्ले में किस प्रकार हमारे देश व मानव जाति में सुकून का एहसास हो । इसके लिए हमें सेवा सिमरन व सत्संग करना होगा ब्रह्म ज्ञान को प्राप्त कर गुरमत पर चलना होगा। तभी यह जीवन ही नहीं परलोक भी सोहेला बनाया जा सकता है। केवल मानव जीवन ही ऐसा है जब हम परमात्मा को प्राप्त कर सकते हैं ।निरंकारी आध्यात्मिक सत्संग में महात्मा विक्रम सिंह संजय कुमार संतोष गुप्ता बेबी अर्चना नेहा सीमा आरती आदि उपस्थित थे ।