एमएम पब्लिक स्कूल गौरी में वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन।।

विद्यालय के प्रबंधक गौरव अवस्थी ने किया आगंतुको का स्वागत।।
ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव ब्यूरो
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव तहसील बीघापुर गौरी महाप्राण निराला के जन्म दिन व बसंत पंचमी पर महाकवि की पत्नी की स्मृति में स्थापित मनोहरा मोहिनी पब्लिक स्कूल गौरी में वार्षिकोत्सव आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप पहुंचे विधायक आशुतोष शुक्ला ने कहा कि अगर निराला की पत्नी मनोहरा ने उन्हें हिंदी का ज्ञान न दिया होता तो आज निराला हिंदी साहित्य के अपराजेय साहित्यकार के रूप में न स्थापित होते । उन्होंने कहा बाजारीकरण से दूर ग्रामीण अंचल के गरीब बच्चों को शहर की तर्ज पर शिक्षा देने का बीड़ा जो निराला शिक्षा निधि ने उठाया वो सराहनीय है । इस विद्यालय ने गांव के लोगो का शहर के लिए पलायन रोक दिया है । विधायक ने बच्चों व अभिभावकों को सम्मानित भी किया ।
विशिष्ट अतिथि के रूप में एस जे एस ग्रुप ऑफ स्कूल के एम डी रमेश बहादुर सिंह ने कहा मातृ शक्ति के योगदान के बिना कोई भी व्यक्ति समर्थ नही हो सकता आज जिस महामानव का जन्म दिन है इस बात का सबसे बड़ा उदाहरण वही है । फिरोज डिग्री कालेज के पूर्व प्राचार्य आदर्श शुक्ल ने कहा कि समाज मे शिक्षा दान से बड़ा कोई पुण्य नही होता ।
विद्यालय के प्रबंधक गौरव अवस्थी ने आगुन्तको का स्वागत किया ।
कार्यक्रम में विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चो ने विभिन्न सांस्कृतिक, ,साहित्यिक,नाटक, नृत्य,गीतों से वाग्देवी का अभिनंदन किया। छात्रों द्वारा बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ नाटक की शानदार प्रस्तुति देकर लोगो की आंखे नम कर दी।नाटक में परिवार में पिता के असहयोग ,काम उम्र में शादी कर देने के विरुद्ध बेटी ने पढ़कर डॉक्टर बनकर परिवार को दिखा दिया की बेटी बेटे से कम नहीं।शिव तांडव पर नृत्य,गणेश स्तुति खूब सराही गई। आभार सह प्रबंधक शिखर अवस्थी ने व्यक्त किया । विद्यालय कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बैसवारा ब्राह्मण उत्थान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पाण्डेय ,बाबू गंगा प्रसाद यादव,बृज किशोर वर्मा,निराला महाविद्यालय के प्रबंधक तनुज अवस्थी, ,क्षितिज अवस्थी काउंसलर कुसुम लता,निराला महाविद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेन्द्र सिंह,प्रज्ञा अवस्थी,मनीष पाण्डेय,वरिष्ठ पत्रकार अशोक शर्मा,विनय द्विवेदी, करुणा मिश्रा आदि प्रमुख रहे।।