उत्तर प्रदेशलखनऊ

कानपुर देहात की हृदय विदारक घटना से शब्द लखना के भाजपाइयों ने दिया त्यागपत्र

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क रिपोर्ट

संजीव भदौरिया
लखना बकेवर

इटावा । कानपुर देहात की दर्दनाक घटना के बाद जनपद इटावा की लखना बकेवर क्षेत्र में इस घटना का असर इस प्रकार पड़ा है किस क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा देने की झड़ी लगा दी एक के बाद एक इस्तीफा आने लगे लखना नगर के नेताओं ने अपने-अपने त्याग पत्र प्रदेश अध्यक्ष के नाम लिखकर भेजें इन इस्तीफो से आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी पर क्या असर पड़ेगा यह तो समय ही बताएगा लेकिन इस घटना ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया मां बेटी की जलाकर हत्या कर देने के मामले में सभी के रोंगटे खड़े करती है इस घटना को दर्दनाक घटना और असहनीय माना जा रहा है इसी घटना को ध्यान में रखकर इन नेताओं ने अपने-अपने इस्तीफे प्रेषित कर दिए अब तक दो इस्तीफे दिए गए हैं दोनों ही लखना से है.

एक इस्तीफे में लखना निवासी राहुल दीक्षित सेक्टर संयोजक भाजपा प्रशांत दीक्षित भाजपा भूत अध्यक्ष लखना देवेश तिवारी जानू मंडल महामंत्री युवा मोर्चा आदि ने भाजपा ने से इस्तीफा दिया दूसरे इस्तीफे में गोविंद मोहन तिवारी किसान मोर्चा लखना अध्यक्ष ने यह कहते हुए इस्तीफा दिया कि एक गरीब परिवार को डीएम व एसएसपी के द्वारा जिंदा जला दिया गया लेकिन आज तक कोई भी कठोर कार्रवाई हुई और न मुकदमा पंजीकृत हीं हुआ और ना ही प्रदेश के मुखिया की ओर से कोई आधिकारिक बयान दिया गया है यह सब दर्शाता है कि उत्तर प्रदेश में सरकार की संवेदनहीनता बढ़ गई है सरकार के द्वारा दोषी प्रशासनिक लोगों को बचाया जा रहा है इसलिए मैं भी समाज की मान सम्मान से समझौता न करते हुए भाजपा की सदस्यता से त्यागपत्र देता हूं सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि इस्तीफा अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा भी दिया जाएगा और इस्तीफा देने वालों की कतार बढ़ती ही जा रही है ।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button