शापिंग कार्ड बंद करने के बहाने साइबर अपराधियों ने पार किए रुपये
स्टेट बैंक आफ इन्डिया मैंथा का है मामला
ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
13 जनवरी 2023
शिवली कानपुर देहात, शिवली कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत मैंथा मारग गाँव के निवासी के साथ साइबर अपराधियों ने शापिंग कार्ड बंद करने के बहाने ओ. टी. पी. पूंछकर खाते से लगभग ₹ 23 हजार 500 पार कर दिए, जिसकी शिकायत पीड़ित द्वारा शिवली कोतवाली में की गई है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार गाँव मैंथा मारग निवासी अनंत कुमार गुप्ता पुत्र श्री राम औतार गुप्ता का स्टेट बैंक आफ इन्डिया शाखा मैंथा में खाता है, बिगत 29 सितम्बर 2022 को अपना शापिंग कार्ड बंद करने के लिए बैंक की शाखा में जाकर मैनेजर से बंद करने को कहा किन्तु शाखा प्रबंधक ने कस्टमर केयर से बात करने की बात बताई गई, वापस घर आकर पुत्री द्वारा कस्टमर केयर को फोन मिलाने पर उधर से ओ. टी. पी. नम्बर की जानकारी मांगने पर साइबर ठगों द्वारा विश्वास में लेकर ओ. टी. पी. नंबर लेकर खाते से लगभग साढ़े तेयीस हजार रुपये पार कर दिए जिसकी शिकायत तुरंत ही शाखा प्रबंधक से करने के बाद भी अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई |इस घटना की सूचना पर शिवली कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है, कोतवाली प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि घटना के संदर्भ में कार्यवाही की जाएगी |