उत्तर प्रदेश

हिट एंड रन कानून के चलते हुई ट्रांसपोर्ट हड़ताल के मद्देनजर जिलाप्रशासन नें व्यापारियों एंव टैक्सी यूनियन के नेताओं संग की बैठक

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल

इटावा-आज कचहरी सभागार में इओ नगर पालिका एंव परिवहन अधिकारी संदीप खरवार नें व्यापारी नेताओं एंव टैक्सी यूनियन के नेताओं के साथ चर्चा की,इओ नगरपालिका नें बताया कि शहर में आटो और ई रिक्शा के रूट निर्धारण की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है तथा वाहनों पर रूट के हिसाब से नं डाल कर ठेका उठा दिया गया है, परिवहन अधिकारी नें बताया कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों का किसी भी प्रकार का मोटर वाहन चलाना प्रतिबन्धित है, व्यापारी नेताओं नें बताया कि हड़ताल के चलते सब्जियों में महगाई का असर दिखा है,सफारी के लिए आगरा से आनें वाली मांस की आपूर्ति भी बाधित हुयी है, फिर भी सिस्थति नियंत्रित है,
व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित नें कहा कि रात के समय मे ई रिक्शा चालक बैटरी बचाने के लिए लाइट बंद कर देते हैं जिससे कयी हादसे हो जाते हैं, साथ ही आटो वाले अश्लील गानें बजाते हैं, इस पर रोक लगानी चाहिए,ई रिक्शा यूनियन अध्यक्ष मुख्तार अहमद मंसूरी नें कहा कि आटो ई रिक्शा चालकों का पुलिस बहुत उत्पीड़न करती है, इनके साथ मानवीय व्यवहार किया जाये,
इस अवसर पर अखिलेश वर्मा, कामिल कुरैशी, रिषी पोरवाल, भारतेंद्र भारद्वाज, शंहशाह वारसी,धर्मेंद्र यादव, देव गुप्ता, आशीष गुप्ता, शेख आफताब, जैनुल आबदीन, सै लकी आदि मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button