उत्तर प्रदेश

श्रीराम इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल में डायरेक्टर एसएस राजा की ऑमलेट टेस्ट ऑफ लव की धूम

*जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया,कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 04 अप्रैल 2025*
*#औरैया।*  भगवान श्रीराम की जन्म भूमि और अंतरराष्ट्रीय धार्मिक पर्यटन का आकर्षण बने अयोध्या धाम में आयोजित श्री राम इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म फेस्टीवल में औरैया जिले के रहने वाले फिल्म निर्देशक एस एस राजा की फिल्म ऑमलेट टेस्ट ऑफ लव ने अपनी धूम मचा दी । फिल्म ने सबसे ज्यादा 6 कैटगरी में अवार्ड जीते।
    औरैया के ही रहने वाले लेखक और यूट्यूबर विवेक राज को बेस्ट स्टोरी, बेस्ट फीमेल एक्टर का अवॉर्ड फिल्म अभिनेत्री ऐशलेशा वर्मा ने जीता। बेस्ट बैक ग्राउंड म्यूजिक का अवॉर्ड नितिन प्रकाश बादल ने जबकि एस एस राजा ने बेस्ट परफॉर्मर स्पेशल अवार्ड ऑमलेट टेस्ट ऑफ लव के लिए जीता। बेस्ट मेकअप का अवॉर्ड यशवंत ने जीता। इसके अलावा अवॉर्ड शो के दौरान ऑमलेट टेस्ट ऑफ लव की टीम से ऑर्गेनाइजर प्रोड्यूसर पंकज गुप्ता, गौरव पोरवाल, संदीप यादव और  आकाश दीक्षित को गेस्ट ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया  फिल्म निर्देशक एस एस राजा ने बताया कि ऑमलेट टेस्ट ऑफ लव की कहानी विवेक राज ने लिखी जो शादी के बाद पति पत्नी के रिश्तों पर आधारित है। जिसमें पत्नी पति से प्यार नहीं कर रही होती है लेकिन फिर परिस्थितियों और समय के साथ दोनों एक दूसरे को प्यार करने लगते हैं। प्रोड्यूसर पंकज गुप्ता ने बताया कि जल्दी ही वो और एस एस राजा मिल कर बेड लव नाम से एक वेब सीरीज का निर्माण करने वाले हैं। ऑमलेट टेस्ट ऑफ लव की टीम  की ओर से एस एस राजा, पंकज गुप्ता, गौरव पोरवाल और  सुरेश चंद्र गुप्ता ने अवॉर्ड शो में सम्मिलित हुए और अवार्ड शो की शाम का लुफ्त  उठाया। श्री राम इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल का आयोजन एडवरटाइजमेंट पोस्ट प्रोडक्शन कंपनी और अयोध्या कला और साहित्य कुंभ ने मिलकर किया। शो के आयोजक अंतरिक्ष श्रीवास्तव और ज्यूरी टीम के अध्यक्ष डॉ राज तिवारी ने  ऑमलेट टेस्ट ऑफ लव की टीम को शुभकामनाएं दी।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button