डीएम के उत्पीड़नात्मक व्यवहार से हापुड़ के लेखपाल सुभाष मीणा की मौत का मामला

*उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ तहसील बिधूना के लेखपालों ने किया धरना प्रदर्शन*
*मुख्यमंत्री के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर जांच करवाई की उठाई मांग*
*जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया प्रदेश हेड संपादक डॉक्टर धर्मेंद्र गुप्ता। 14 जुलाई 2025*
*#औरैया।* उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ तहसील बिधूना के लेखपालों द्वारा हापुड़ जनपद में तैनात लेखपाल सुभाष मीणा की डीएम व उनके अधीनस्थ अधिकारियों के उत्पीड़नात्मक व्यवहार से आहत होकर हुई मृत्यु के मामले में बिधूना तहसील के लेखपाल संघ ने भारी नाराजगी जताते हुए न्याय की मांग करते हुए तहसील कार्यालय बिधूना पर धरना प्रदर्शन कर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए उप जिलाधिकारी बिधूना को ज्ञापन सौंपा है। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ उप शाखा तहसील बिधूना के अध्यक्ष रोहित यादव ने तहसील कार्यालय पर सोमवार को आयोजित धरना प्रदर्शन में संबोधित करते हुए कहा कि हापुड़ जनपद में तैनात लेखपाल सुभाष मीणा की झूठी शिकायत पर बिना जांच पड़ताल के जिलाधिकारी व उनके अधीनस्थ अधिकारियों द्वारा उत्पीड़नात्मक कार्रवाई किए जाने से आहत लेखपाल की हुई मृत्यु बेहद दुखद और चिंताजनक है और समस्त लेखपाल इस घटना से बेहद आहत है। . उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव के निर्देशों के अनुसार कर्मचारियों की समस्याओं के संबंध में अधिकारियों द्वारा कर्मचारी संगठनों के साथ प्रतिमाह बैठक करना निश्चित है किंतु इसका पालन भी नहीं हो रहा है जिससे संवादहीनता व संवेदनहीनता भी बढ़ रही है। तहसील अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि लेखपाल को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाने के साथ पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाए। लेखपाल संघ द्वारा मुख्यमंत्री के लिए सौंपें गए ज्ञापन में मृतक आश्रितों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए, मृतक आश्रितों को योग्यता के अनुसार सरकारी सेवा में तत्काल नियुक्त किया जाए, घटना की जांच रिपोर्ट शीघ्र प्राप्त कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, सभी अधिकारियों को अधीनस्थों के साथ मानवीय सम्मानजनक व्यवहार करने के निर्देश दिए जाए आदि मांगें शामिल है। लेखपाल संघ द्वारा मुख्यमंत्री के लिए उक्त मांग पत्र उप जिलाधिकारी बिधूना गरिमा सोनकिया को सौंपा गया। इस धरना प्रदर्शन के मौके पर लेखपाल संघ तहसील बिधूना के उपाध्यक्ष रोहित पाठक, कनिष्ठ उपाध्यक्ष अवनीश कुमार, उप मंत्री शिवानी यादव, कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश कुशवाहा, ऑडिटर सौरभ सिंह, तरुण राज सिंह कुशवाह, शिवेंद्र यादव, प्रमोद पाल लेखपालों के साथ सभी लेखपाल मौजूद थें।