उत्तर प्रदेशलखनऊ
ट्रक चालक की अचानक नींद की झपकी लग जाने के कारण ट्रक पलट कर पानी भरे गड्ढे में जा गिरा

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क
शेष नारायण मिश्रा
तहसील न्यूज़ ब्यूरो सिकंदरा
18 अक्टूबर 2022
सिकंदरा कानपुर देहात। ट्रक चालक की अचानक नींद की झपकी लग जाने के कारण आलू भरा ट्रक अचानक सड़क के किनारे पलट कर गड्ढे में गिर गया। ट्रक के पलटते ही चालक और परिचालक में हड़कंप मच गया। प्राप्त खबरों के अनुसार बीती रात 12 बजे के लगभग औरैया से भोगनीपुर की ओर आलू से लदा हुआ एक ट्रक तीव्रता से जा रहा था। उसी समय अचानक ट्रक चालक की झपकी लग जाने के कारण सूर्या तिराहा के निकट ट्रक पलट कर गड्ढे में जा गिरा। ट्रक के पलटने से अफरा तफरी का माहौल हो गया। बमुश्किल ट्रक चालक एवं क्लीनर बाहर निकल सके संयोगवश दुर्घटना होने से बाल-बाल बच गई।