उत्तर प्रदेश

आबकारी व पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध बिधूना में की छापेमारी

Breaking


*20 लीटर अवैध कच्ची शराब पकड़ी, एक भट्टी तोड़ी,1500 लीटर लहन भी किया नष्ट*
*जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट राम प्रकाश शर्मा। 15 जुलाई 2025*
*#बिधूना,औरैया।*  आबकारी टीम व बिधूना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मंगलवार को संयुक्त रूप से बिधूना कस्बे में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए गए छापेमारी अभियान के दौरान मोहल्ला आदर्श नगर में आबकारी व पुलिस ने एक शराब भट्टी मौके पर ध्वस्त करने के साथ मौके से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब भी बरामद की है और साथ ही शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाला 1500 लीटर से अधिक लहन भी नष्ट किया गया है।                                                    .आबकारी निरीक्षक भगवान बक्श सिंह व आबकारी विभाग की टीम के साथ बिधूना कोतवाली के कस्बा प्रभारी सुहेल खान समेत पुलिस कर्मियों की संयुक्त टीम द्वारा मंगलवार को बिधूना कस्बे के मोहल्ला आदर्श नगर में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए गए छापेमारी अभियान के दौरान एक अवैध शराब भट्टी को मौके पर ध्वस्त किया गया है वहीं शराब बनाने के में प्रयुक्त होने वाला 1500 लीटर से अधिक लहन भी नष्ट किया गया है साथ ही आबकारी टीम द्वारा 20 लीटर अवैध कच्ची शराब भी मौके से बरामद की गई है। हालांकि इस छापेमारी अभियान के दौरान अवैध शराब बनाने बेचने वाले  कई अपने-अपने मकान बंद कर मौके से बचकर भाग जाने में भी सफल रहे। इस संबंध में आबकारी निरीक्षक भगवान भगवान बक्श सिंह ने बताया है कि शासन के निर्देशन पर अवैध शराब के विरुद्ध 15 जुलाई से 24 अगस्त तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। किसी भी कीमत पर अवैध शराब बनने और बिकने नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया है कि इस छापेमारी अभियान के दौरान बाबूलाल निवासी मोहल्ला आदर्श नगर के विरुद्ध  उक्त शराब बनाने बेचने के मामले में कार्रवाई भी की गई है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button