उत्तर प्रदेशलखनऊ

आग से सात रिहायशी झोपड़ी हुई खाक हजारों का सामान जला

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला ब्यूरोचीफ राम प्रकाश शर्मा औरैया।

बिधूना,औरैया। मदा पुर्वा गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग से 7 रिहायशी झोपड़ी जलकर खाक हो गई है जिससे हजारों रुपए कीमत गृहस्थी का सामान जेवरात आदि जल गया है। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया है। जानकारी के मुताबिक अछल्दा थाना क्षेत्र के मदा पुर्वा गांव में दोपहर लगभग 1 बजे अज्ञात कारणों से शिवनारायण की रिहायशी झोपड़ी में आग लग गई जिससे का डेढ़ लाख रुपए से अधिक कीमत का सामान जलकर खाक हो गया!


इस आग ने रिंकू पुत्र सुंदरलाल जगदीश नारायण पुत्र अगनू प्रसाद राकेश पुत्र कालीचरण जय विलास पुत्र मेहलाल जागेश पुत्र कालीचरण सहदेव पुत्र बांकेलाल जाटव समेत 6 लोगों की गृहस्थियां जलकर खाक हो गई हैं। पीड़ित परिवारों के समक्ष खाने-पीने का संकट उत्पन्न होने के साथ खुले आसमान के नीचे जिंदगी बसर करने की समस्या पैदा हो गई है। इस भीषण आग पर ग्रामीणों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका है। घटना की सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल अजीत यादव ने मौके पर पहुंचकर अग्निकांड में हुई क्षति का जायजा लेकर अग्नि पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता दिलाने का भरोसा दिया है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button