आगामी त्योहारों के दृष्टिगत डीएम व एसपी ने की पीस कमेटी की बैठक में किया निर्देशित

जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट रामप्रकाश शर्मा। 21 सितंबर 2025
औरैया 21 सितम्बर 2025 जिलाधिकारी डॉ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में आगामी त्योहार नवरात्रि,विजयदशमी, दीपावली एवं अन्य त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए सम्भ्रांत व्यक्तियों, मौलवियों एवं धर्मगुरुओं के साथ पीस कमेटी की बैठक आयोजित की। बैठक में सम्भ्रांत व्यक्तियों, मौलवियों एवं धर्मगुरुओं आदि ने अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर बात रखी।
जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने में जिला प्रशासन पूर्ण रूप से चौकस रहेगा। उन्होंनेे जनपद वासियों से नवरात्रि, विजयदशमी, दीपावली एवं अन्य त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की और कहा कि सभी लोगों को एक दूसरे के त्यौहारों का सम्मान करते हुए मिलजुलकर मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने-अपने त्यौहार को परम्परागत ढंग से ही मनाये कोई नयी परम्परा की शुरुआत न करें। उन्होंने कहा कि कोई ऐसा कार्य न करें जिससे किसी को ठेस पहुचे। उन्होंने त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बैठक में जो सुझाव दिए गये हैं।उन पर गम्भीरता पूर्वक अमल करते हुए दुरुस्त कर लिया जाए।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने नवरात्रि एवं दुर्गा पूजा के दौरान चाक-चौबंद पुलिस व्यवस्था का आश्वासन देते हुए कहा की त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए यद्यपि पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी फिर भी उन्होंने स्थानीय लोगों से इस व्यवस्था में पुलिस का सहयोग करने की अपील किया तथा कहा कि सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित किसी भी आशंका की स्थिति में वे स्थानीय पुलिस चौकी,थाने अथवा सीधा उनसे संपर्क कर सकते हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान मूर्ति की ऊंचाई ज्यादा न रखें, डीजे को तेज ध्वनि/वाईब्रेटर ध्वनि का उपयोग न किया जाए एवं शांति के साथ मूर्ति का विसर्जन करें। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित सभी संसाधनों के साथ पर्याप्त पुलिस बल पूरी तरह से सक्रिय रहेगा फिर भी किसी भी दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति से निपटने के लिए आप सभी का सहयोग अपेक्षित रहेगा। उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करने वाले को कतई बख्शा नहीं जाएगा एवं उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक नीरज प्रसाद , अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुरेंद्र कुमार, उप जिलाधिकारी सदर अजय आनंद वर्मा, उप जिलाधिकारी अजीतमल निखिल राजपूत, उप जिलाधिकारी बिधूना गरिमा सोनकिया, उप जिलाधिकारी न्यायिक बिधूना अमित कुमार त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी न्यायिक अजीतमल, मुख्य अग्निशमन अधिकारी तेजवीर सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव, समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत, अधिशासी अभियंता विद्युत, समस्त थानाध्यक्ष सहित विभिन्न संप्रदाय के धर्मगुरु व प्रतिष्ठित नागरिक आदि उपस्थित रहें।