उत्तर प्रदेशलखनऊ

पुरानी रंजिश के चलते थाना के एक सिपाही द्वारा एक समाचार पत्र के पत्रकार को सार्वजनिक स्थान पर अभद्रता कर गाली गलौज की गयी।

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क बकेवर से राहुल तिवारी।

बकेवर इटावा।
जहां एक ओर उत्तर प्रदेश सरकार पत्रकारों की सुरक्षा का हवाला देने की बात कर रही है तो वहीं रक्षक पुलिस है यह कहानी भी किसी से छिपी नहीं है। मामला है थाना बकेवर का जहां रंजिश के चलते एक प्रार्थना पत्र के आने का इंतजार कर रहे एक सिपाही द्वारा कस्बा बकेवर के पटेल नगर में एक परिवार में हुयी कहासुनी को लेकर परिवार में सदस्य जो कि एक समाचार पत्र का संवाददाता होने से‌ खबर को लेकर पुरानी रंजिश मानकर थाना बकेवर के एक सिपाही द्वारा सार्वजनिक रूप से परिवार में हुये कहासुनी के मामले का बहाना लेकर अभद्रता करते गाली गलौच की गयी।और फर्जी मुकदमें में फसाने की धमकी दी गयी। प्रार्थना पत्र की जांच ना होने के चलते थाना पुलिस द्वारा पत्रकार को थाने के अंदर दफ्तर में 3 घंटे बैठाया गया। वही पीड़ित का आरोप है कि उक्त सिपाही द्वारा मामले को रस्सी को सांप बनाने का काम किया गया। यदि रंजिश के चलते एक पत्रकार के साथ पुलिस द्वारा की गयी तो आम जिंदगी जी रहे जनमानस का क्या होगा।?

Global Times 7

Related Articles

Back to top button