उत्तर प्रदेशलखनऊ

कंचौसी नगर पंचायत अलाव के नाम पर कर रही खानापूर्ति।

पोलीथीन पुआल जलाकर सर्दी से बचने के लिए हो रहे मजबूर।

नगर की जनता ने जिलाधिकारी से मांग की अलाव लगवाए जाए।
ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी कानपुर देहात संवाददाता प्रफुल्ल शुक्ला।

कड़ाके की ठंड को देखते हुए नगर पंचायत कंचौसी द्वारा बड़ी लापरवाही बरती जा रही है,नगर की जनता ने नगर पंचायत पर आरोप लगाया है, कि कड़ाके की ठंड में नगर की बस्ती के अंदर अलाव नहीं लगवाए गए,नगर की जनता का कहना है, कि सर्दी अधिक पड़ रही है,कोहरे की बजह से धूप भी नही निकल रही है,लोग सर्दी में ठिठुर रहे हैं,सुबह जाने वाले यात्रियों को अधिक सर्दी की बजह से काफी परेशानियां हो रही है,बस्ती के बुजुर्ग छोटे बच्चो को अलाव न जलने के कारण दिक्कत हो रही है, नगर के लोगो ने बताया कि,मुखर्जी नगर वार्ड में स्टेशन रोड पर कही भी अलाव नहीं लगाए गए,जिससे जनता में टाउन एरिया के प्रति आक्रोश व्याप्त है,नगर के समाजसेवी राजकुमार दुबे,मझले पंडित ने बताया कि अलाव न लगना टाउन एरिया की बड़ी लापरवाही है,कंचौसी संघर्ष समिति के अध्यक्ष ताराचंद्र पोरवाल ने बताया कि सरकार के द्वारा अलाव लगवाने के लगातार आदेश दिए जा रहे है,लेकिन मुखर्जी नगर स्टेशन रोड पर कही भी अलाव देखने को नही मिल रहे है,नगर के वरिष्ठ भाजपा नेता रविकांत सिंह राजावत का कहना है,शासन द्वारा अलाव लगाने के लिए भरपूर धन निर्गत किया जा रहा है,लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है,सर्दी में लोग ठिठुर रहे है,नगर के वरिष्ठ समाजसेवी राजेंद्र प्रताप सिंह यादव ने बताया, कि जनता बस्ती के अंदर रहती है,,बैंक,पोस्ट ऑफिस ,स्टेशन,विद्यालय भी अधिकतर नगर के अंदर है,वहां अलाव नाम की कोई चीज नहीं है नगर के समाजसेवी सत्यनारायण दुबे बब्लू पंडित ने बताया कि गलन भरी और कड़ाके की सर्दी में मजदूर निर्धन,और बेसहारा लोग बेहद बेहाल और परेशान है,अधिक निर्धनता के कारण अलाव से बचने के सिवाय उनके पास कोई दूसरा सहारा नही है कस्बे के डा. सुभाष गुप्ता ने बताया कि कस्बे में शासन प्रशासन द्वारा जो भी अलाव जलवाए जाये उन पर पैनी नजर रखना बेहद जरूरी है,ताकि जमीनी हकीकत मालूम पड़ सके।,नगर के व्यापारी राजेश बाथम ने बताया रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले यात्री कड़ाके की सर्दी में सुबह ठिठुर जाते, है, कई बार टाऊन एरिया के कर्मचारियों को लकड़ी डालने को कहा ,अनुसूनी कर दी गई, नगर की जनता सर्दी से बचने के लिए, घूरों से कूड़ा करकट,, कागजों, पोलीथीन पुआल से काम चला रहे है, इस संबध में उपजिलाधिकारी डेरापुर कानपुर देहात ने बताया कि अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत को अलाव लगवाने के निर्देश दिए गए है,शीघ्र ही अलाव लगवाने की व्यवस्था की जायेगी।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button