उत्तर प्रदेशलखनऊ

जरूरतमंदों की सेवा ही है ईश्वर की सच्ची उपासना

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा
ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल

भरथना: कस्बे में रविवार को कस्बा के पुराना भरथना स्थित गोविन्द धाम में ड्रगिस्ट एण्ड कैमिस्ट एसोसियेशन भरथना के तत्वाधान में कम्बल व खिचडी वितरण कार्यक्रम का अयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि ड्रग इंस्पेक्टर रजत पाण्डेय ने उपस्थितजनों से कहा कि सेवा के भावों को अंगीकार करते हुए समाज को अनुकरणीय दिशा दी जा सकती है। मानव समाज में हमेशा सेवाभाव होना अति आवश्यक है। इससे समाज के अंदर फैली कुरीतियां समाप्त होती हैं। सामान्य सेवा कार्यों को भी व्यक्ति यदि जीवन पर्यंत करता रहे तो उसका अहं भाव पूरी तरह समाप्त होकर उसके लिए आध्यात्मिक उत्थान का मार्ग प्रशस्त कर देगा। एक-दूसरे के प्रति प्रेमभाव से सामाजिक एकता, शांति और भाईचारे का आधार बनता है। हमें मानवता को भूलना नहीं चाहिए। मानव समाज में सबसे कमजोर, दबे-कुचले, गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा ही ईश्वर की सच्ची उपासना कहा गया है। इससे पहले एसोसियेशन के अध्यक्ष अमित गुप्ता, महामंत्री मुकेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष विशाल पोरवाल आदि पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि श्री पाण्डेय समेत विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता रामपाल सिंह राठौर, मण्डल अध्यक्ष अनूप जाटव, रघुराज सिंह कुशवाह, विष्णु भदौरिया, बृजपाल सिंह जादौन, कुलदीप त्रिपाठी, रामनरायन दुबे, सुधीर पोरवाल, प्रदीप सविता, कन्हैयालाल त्रिपाठी आदि का माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया। तदुपरान्त आगन्तुक अतिथियों ने नगर क्षेत्र के एक सैकडा से अधिक दीन-दुखियों, गरीब, असहाय, जरूरतमन्दों को भीषण गलनभरी सर्दी से राहत दिलाने के उद्देश्य से कम्बल वितरित किया तथा खिचडी खिलायी। इस दौरान व्यापार मण्डल अध्यक्ष बण्टी पोरवाल, बबलू कुशवाह, पिण्टू कुशवाह, मनोज पोरवाल, गोविन्द रावत, अंकुर त्रिपाठी, देवाशीष चैहान, सुशील पोरवाल, सुमेध अवस्थी, छोटू दुबे, सोनू पोरवाल, लालू गुप्ता सहित समस्त मेडीकल संचालकों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का सफल संचालन जयदीप त्रिपाठी अंकुर ने किया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button