उत्तर प्रदेशलखनऊ
पिताजी की 21वी पुण्यतिथि पर समाजसेवी ने किया शरबत वितरण

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
20 जुलाई 2023
#दिबियापुर,औरैया।
समाजसेवी धीरज शुक्ला के पिताजी की 21वीं पुण्यतिथि पर एवं मुक्ति रथ सेवा के 1 साल पूर्ण होने पर समाजसेवी धीरज शुक्ला ने अपने निज निवास न्यू सेंट्रल बैंक बिल्डिंग फफूँद रोड पर गुरुवार को शरबत वितरण करवाया। शर्बत वितरण का शुभारम्भ सेहुद मंदिर के महंत रामप्रिय दास महाराज व समाजसेवी धीरज की माताजी ने कन्याओं को शर्बत पिलाकर किया। कार्यकम में दिबियापुर के कई समाज सेवी उपस्थित रहे । वही धीरज शुक्ला के पूज्य पिता जी को राजेंद्र उर्फ पप्पू पोरवाल, अजय गुप्ता पैराडाइज, संजीव, डॉ श्याम गुप्ता, अंशू ठाकुर, हिमांशु गुप्ता, गुड्डू दुबे, देवेंद्र यादव, राहुल यादव, दिवाकर पाण्डेय, धनंजय द्विवेदी, मनु पाण्डेय आदि लोगो ने नम आंखों से याद कर उनको नमन किया।