सवर्ण समाज सेवा संस्थान व सक्षम संगठन ने गायों के लिए रखवाई नांदें

जीटी -7, सुशील कुमार विश्वकर्मा संवाददाता दिबियापुर। 30 जून 2024
#दिबियापुर, औरैया। सवर्ण समाज सेवा संस्थान व सक्षम संगठन ने दिबियापुर और सहार में गायों के लिए नांदें रखवाई।अवगत हो कि संगठन प्रति वर्ष कुछ नांदें रखवाता है और पानी भरने की जिम्मेदारी सक्रिय कार्यकर्ताओ को दी जाती है। अभी तक लगभग 50 नांदें रखवाई गई हैं, जिन्हें संगठन के सक्रिय कार्यकर्ता नित्य प्रति भरते हैं जिससे अन्ना जानवर और गायें प्यासी न रहें। इस वर्ष नाँदों की जिम्मेदारी अमित चतुर्वेदी, संजीव तिवारी, मनू पांडेय, सूबेदार मेजर विजय नारायण त्रिपाठी, आशीष अवस्थी व विकास त्रिपाठी ने ली। इस अवसर पर विजय चतुर्वेदी, पंकज तिवारी, योगेश तिवारी, राजू आदि उपस्थित रहे। अवगत हो कि इसी प्रकार संगठन वृक्षारोपण करता है और वृक्षों के संरक्षण की जिम्मेदारी सक्रिय कार्यकर्ताओ को देता है अभी तक सैकड़ो की संख्या में संगठन वृक्षारोपण करता है।