बकरी के खेत में चले जाने पर हुए विवाद में की मारपीट

पीड़ित पक्ष द्वारा पांच लोगों को बनाया गया आरोपी
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
14 जून 2023
# शिवली
कानपुर देहात, कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में बकरी के खेत में चले जाने के कारण बकरी चराने गई युवती के साथ गाली गलौज की गई तथा विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई, पिता द्वारा इस घटना के संदर्भ में 5 लोगों के खिलाफ कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई गई है |
मिली जानकारी के अनुसार गांव मुन्ना नवादा निवासी नन्हां पुत्र स्वर्गीय गुमानी की बेटी खुशबू बकरी चराने गई हुई थी ,किसी कारणवश बकरी गांव की निवासनी मधु के खेत में चली गई इस बात को लेकर मधु खुशबू को गालियां देने लगी जिसका विरोध करने पर मधु, शिवानी, नेहा, धर्मेंद्र तथा अरविंद सभी लोगों ने मिलकर खुशबू के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया| इस घटना की जानकारी होते ही खुशबू के पिता नन्हां अपनी अन्य बेटी जानकी तथा पत्नी के साथ बचाने को प्रयास किया तो सभी लोगों ने इन सभी के साथ भी मारपीट की तथा जातिसूचक गालियां देकर जान से मारने की धमकी भी दी | इस घटना के संदर्भ में पिता नन्हा द्वारा शिवली कोतवाली में पांचोंआरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है | कोतवाली प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया की घटना के संदर्भ में मुकदमा पंजीकृत करते हुए अग्रिम कार्यवाही करने हेतु घटना की छानबीन कराई जा रही है |