कॉलेज में हुआ विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 07 अगस्त 2025
औरैया, जनपद न्यायाधीश मयंक चौहान के निर्देशन एवं अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महेश कुमार के आदेशानुसार गुरुवार को शहर के नगर पालिका इंटर कालेज में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं को विधिक जानकारी दी गई इसके साथ ही राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार किया गया।
नगर पालिका इंटर कालेज में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में पीएलवी रविदत्त ने नालसा स्कीम, वीर परिवार सहायता योजना, पाॅस एक्ट, पीसीपीएनडीटी एक्ट आदि के सम्बन्ध में जानकारी देकर जागरूक किया। पीएलवी पायल राठौर ने राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान के सम्बन्ध में बताया कि यह अभियान 1 जुलाई से 30 सितम्बर तक चलाया जा रहा है। इस अभियान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा घरेलू हिंसा के मामले, चैक बाउंस, पारिवारिक विवाद, पति पत्नी के मध्य भरण- पोषण, तलाक सम्बंधी मामले, सेवा विवाद, शमनीय अपराधिक मामले, ऋण वसूली व अन्य दीवानी के मामले, सड़क दुर्घटना मुआवजा विवाद, सम्पत्ति बंटवारा, बेदखली, भूमि अधिग्रहण आदि मामलों को आपसी सुलह समझौते के आधार पर निपटाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मध्यस्थता प्रक्रिया में विवाद का शीघ्र समाधान होता है, समय तक खर्चे की बचत होती है, न्यायालयों के चक्कर नहीं लगाना पड़ते हैं, साथ ही विवाद हमेशा के लिए खत्म हो जाता है। मध्यस्थता अभियान के तहत किसी वकील की आवश्यकता नहीं होती है और न ही किसी प्रकार की कोई फीस आदि देनी होती है। जिससे यह प्रक्रिया पूरी तरह निशुल्क है। इसके साथ ही राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार करते हुए इसका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया। शिविर का संचालन पीएलवी लालता प्रसाद ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार दुबे, शिक्षक प्रदीप दुबे, पीएलवी किरन चौहान, मीनाक्षी दुबे, बीना शर्मा, रमन लाल यादव, बृजेश कुमार समेत भारी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहें।