उत्तर प्रदेश

फांसी लगाकर किशोर ने दे दी जान मचा कोहराम

*थाना पुलिस ने मृतक किशोर का व पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेजा*
*जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट,रामप्रकाश शर्मा। 19 मार्च 2025*                                              *#अछल्दा,औरैया।*   थाना क्षेत्र के गांव तेहराजपुर में बुधवार सुबह साढ़े सात बजे करीब एक 12 बर्षीय किशोर ने फांसी लगा ली। परिजन आनन-फानन निजी वाहन से लेकर सीएचसी अछल्दा पहुंचे जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर पुलिस को सूचना दी।
      प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र गांव तेहराजपुर पोस्ट मोहम्मदा बाद निवासी स्व० श्रवण कुमार का 12 वर्षीय पुत्र कृष्णा जो कस्बा स्थित लक्ष्मी इण्टर कॉलेज अछल्दा में कक्षा 6 में पढ़ता था।सुबह फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। घर पर मां मीना देवी और बड़ी बहन कीर्ति थी। बेटा ने मां को सुबह चाय बनाकर दी थी। उसके बाद कमरा में फांसी लगा ली। प्राइवेट वाहन से सीएचसी लाया गया। जहां डॉक्टर अमर दीप चौधरी ने देखते ही उसे मृत घोषित कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे थाना के उपनिरीक्षक कम्मोद सिंह ने सीएचसी पहुँचकर मां से पूछताछ कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बहन कीर्ति मां का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है। पिता की करीब 10 वर्ष पहले ही मौत हो चुकी है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button