उत्तर प्रदेशलखनऊ

ऑटो पलटने से चार सवारियां गंभीर घायल !

एक युवक के हाथ पैर टूटे चिकित्सकों ने किया रेफर

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला संवाददाता राम प्रकाश शर्मा औरैया।

औरैया। कोतवाली क्षेत्र के औरैया दिबियापुर मार्ग पर मंगलवार दोपहर स्थानीय नरायनपुर तिराहा के समीप दिबियापुर की ओर से आ रहा ऑटो डिवाइडर के किनारे लगे एंगल से टकराकर पलट गया। जिससे ऑटो सवार एक युवक के अलावा तीन लड़कियां गंभीर रूप से घायल हो गई। गंभीर घायल युवक को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके साथ ही परिजनों को सूचना दी गई। दुर्घटना की जानकारी पर युवक की पत्नी एवं अन्य परिजन अस्पताल पहुंच गये। चिकित्सकों ने युवक को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया।
थाना फफूंँद क्षेत्र के ग्राम दौलतपुर निवासी छन्नू 35 वर्ष पुत्र जगदीश मंगलवार की दोपहर करीब 12:30 अपने गांव से साइकिल द्वारा निकला था। उसने ग्राम बमुरीपुर में साइकिल रख दी। इसके बाद वह किसी काम से औरैया आने के लिए दिबियापुर की ओर से आ रहे एक ऑटो पर सवार हो गया। ऑटो पर तीन लड़कियां पहले से ही बैठी थी। जैसे ही ऑटो शहर के नरायनपुर तिराहा के समीप पहुंचा, उसी समय ऑटो डिवाइडर के किनारे लगे एंगल से टकराकर डिवाइडर से टकराते हुए पलट गया। जिससे ऑटो सवार उपरोक्त चारों सवालिया रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके साथ ही चीख-पुकार मच गई। यह नजारा देखकर पास पड़ोस के लोग दौड़ पड़े और ऑटो को सीधा खड़ा कराया। दुर्घटना के तुरंत बाद चालक ऑटो छोड़कर भाग गया। पास पड़ोस के लोगों ने एंबुलेंस को सूचना दी जिस पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और गंभीर घायल छन्नू को 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। इसके अलावा घायल लड़कियों को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। दुर्घटना की सूचना पर घायल युवक का भाई एवं पत्नी रोते- बिलखती अस्पताल पहुंच गये। ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने बताया कि युवक के बाएं पैर के अलावा बाएं व दांए हाथ में फैक्चर हो गया है। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए युवक को कानपुर हैलट रेफर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ऑटो पर चालक के अलावा उपरोक्त 4 सवारियां बैठी हुई थी।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button