उत्तर प्रदेशलखनऊ

निर्वाचन सामग्री हेतु राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

कानपुर देहात

9 मई 2023

जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा जैन ने मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कलेक्ट्रेट में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के सकुशल, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत राजस्व विभाग के लेखपाल अमीन, कानूनगो, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पोलिंग पार्टियों की रवानगी हेतु सामग्री लेने एवं वापस जमा किए जाने के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। शिक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशिक्षण को भलीभांति सभी लोग ग्रहण करें तथा किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए तथा जिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लगाया गया है वह आपस में समन्वय स्थापित कर संपूर्ण जानकारी सुनिश्चित कर लें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन का कार्य बहुत महत्वपूर्ण होता है इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता, अपर जिलाधिकारी प्रशासन केशव नाथ गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button