आदर्श फर्टिलाइजर्स एंड सीमेंट एजेंसी सहित कई दुकानों में यूरिया खाद की चल रही कालाबाजारी,जिम्मेदार विभाग बेखबर

यूरिया खाद के साथ जबरदस्ती दी जा रही जिंक,जिंक नहीं लेने पर यूरिया खाद भी नहीं देते–पीड़ित किसान
Ashish singh
District correspondent
Global times 7news network
फतेहपुर यूपी के कई जनपदों से यह खबर अवश्य सुनने में आती है कि खाद की किल्लत की वजह से किसान परेशान है और खाद मिल नहीं पा रही है। वहीं किसी किसी जनपद में तो ब्लैक में खाद बेंचकर किसानों को खुलेआम लूटने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं आपको बताते चलें कि जनपद फतेहपुर के असोथर थाना क्षेत्र के अंतर्गत असोथर तिराहा के पास आदर्श फर्टिलाइजर्स एंड सीमेंट एजेंसी व बीके ट्रेडर्स तथा धर्मेंद्र ट्रेडर्स
में ब्लैक में यूरिया खाद बेची जा रही है।जहां किसानों ने बताया कि 300 रुपए में यूरिया खाद तथा उसके साथ 100 रुपए में जिंक दिया जाता है जहां किसानों का कहना है कि बिना जिंक के खाद नहीं मिलती है इसलिए हमें मजबूरन यह जिंक लेना पड़ता है अन्यथा यूरिया खाद नहीं मिलती है।जहां आदर्श फर्टिलाइजर्स एंड सीमेंट एजेंसी में पत्रकारिता और वकालत की आड़ में यूरिया खाद की कालाबाजारी चल रही है और जिम्मेदार विभाग को इस खबर की दूर दूर तक भनक भी नहीं है,आखिर जनपद में यूरिया खाद न होने से किसान काफी परेशान है तो वहीं कुछ दुकानों से रेट बढ़ाकर ब्लैक में यूरिया खाद दी जा रही है,अब देखने वाली बात यह होगी कि जिम्मेदार विभाग इस मामले को कितना गंभीरता से लेता है।।?