उत्तर प्रदेश

वन मंत्री कल तहसील क्षेत्र के बीहड़ में करेंगे वृक्षा रोपड़

वन मंत्री कल तहसील क्षेत्र के बीहड़ में करेंगे वृक्षा रोपड़
जीटी -7, सुनील कुमार ओझा संवाददाता तहसील अजीतमल ब्यूरो रिपोर्ट। 18 जुलाई 2024
#अजीतमल,औरैया। प्रधानमंत्री की ओर से चलाए जा रहे एक पेड़ मां के नाम अभियान के क्रम में 20 जुलाई को औरैया में वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार बीहड़ पट्टी स्थित वन विभाग की जमीन पर पौधारोपण करेंगे।इसको लेकर जिलाधिकारी ने चिन्हित भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया। .डीएम औरैया इंद्रमणि त्रिपाठी ने सेंगनपुर- जुहीखा मार्ग पर सेंगनपुर से दो किलोमीटर दूर सिद्द बाबा के थान के पास पड़ी वन विभाग की जमीन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां पानी सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक पेड़ मां के नाम अभियान की मुहिम चलाई है। जिसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने प्रदेश में 20 जुलाई को जन आंदोलन के तहत 36.64 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। औरैया के बीहड़ पट्टी में वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार की अध्यक्षता में 20 जुलाई को 4 हजार पौधे लगाए जाएंगे जिसको लेकर जिला अधिकारी औरैया इंद्रमणि त्रिपाठी ने स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान प्रभागीय वन अधिकारी आर के सिंह, आरओ धर्मवीर सिंह, आदि वन विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button