कश्यप समाज संगठन ने धूमधाम से मनाई महर्षि कश्यप जी की जयंती

ग्लोबल टाइम्स 7
007
न्यूज़ नेटवर्क टीम
कानपुर देहात
कानपुर देहात
कश्यप समाज संगठन दल की ओर से माती कानपुर देहात में कश्यप समाज के लोगों ने जोरदार से महा ऋषि कश्यप महाराज जी की जयंती बड़े धूमधाम उत्साह के साथ मनाया कश्यप समाज संगठन दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती मीरा वर्मा महा ऋषि कश्यप जी को पुष्प का हार चढ़ा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया दूर-दूर से कश्यप समाज के लोग एकत्रित हुए श्रीमती राष्ट्रीय अध्यक्ष ने शिक्षा की ओर जोर दिया और कहां आधी रोटी खाएंगे बच्चों को जरूर पढ़ाएंगे समाज में किसी प्रकार का उत्पीड़न सरकार द्वारा या अन्य समाज द्वारा बर्दाश्त नहीं करेंगे इस अवसर पर सर्वश्रेष्ठ कार्य करने संगठन को मजबूत दिशा देने वाले पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष कानपुर देहात नंदलाल कश्यप को कश्यप समाज संगठन की ओर से प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया लगातार क्षेत्र में कश्यप समाज संगठन दल के लिए अग्रसर शिव कुमार वर्मा कुणाल हॉस्पिटल प्रबंधक) प्रतीक चिन्ह देकर अध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया लगातार कश्यप समाज संगठन का नाम रोशन करने वाले साधना टीवी चीफ ब्यूरो कानपुर देहात हरि कृष्ण कश्यप को प्रतीक चिन्ह देकर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सम्मानित किया कुणाल हॉस्पिटल के द्वारा हेल्थ कैंप लगाया गया! गर्मी को देखते हुए शरबत वितरण किया गया! सभी वक्ताओं ने कश्यप समाज हित के लिए अपने अपने विचार रखे इलाहाबाद से पधारी एडवोकेट रजनी बाथम आए हुए लोगों को हमेशा सुख दुख में खड़े रहने का संकल्प लिया कानपुर नगर प्रभारी आर.बी कश्यप ने मंच का संचालन किया महिलाओं की प्राथमिकता पुरुष की अपेक्षासर्वश्रेष्ठ रही मुख्य कार्यक्रम में उपस्थित शरद वर्मा संस्थापक कश्यप समाज संगठन/ दल नंदलाल कश्यप, सोहनलाल कश्यप, शारदा प्रसाद कश्यप, मनोज कश्यप, प्रेमा कश्यप, अनिल कश्यप,बिट्टन कश्यप,राधा कश्यप,राजू कश्यप, बड़े कश्यप अवधेश नारायण कश्यप एडवोकेट, आकाश कश्यप, पुष्पेंद्र कश्यप , ममता कश्यप गुड्डी कश्यप, रानी कश्यप, दीपू कश्यप ममता कश्यप पिंकी कश्यप, पूजा कश्यप, सैकड़ों महिला एवं पुरुष कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे