सूरज प्रताप सिंह परमाणु खनिज निदेशालय में वैज्ञानिक वन क्षेत्र का नाम रोशन किया

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव तहसील बीघापुर थाना बारा सगवर बारा गांव बैसवारे के लाल ने वैज्ञानिक बन कर उन्नाव जिले का नाम देश मे रोशन किया है। तहसील बीघापुर के बारा गाँव निवासी सूरज प्रताप सिंह पुत्र विश्वनाथ सिंह ने परमाणु खनिज निदेशालय में वैज्ञानिक बन क्षेत्र का नाम रोशन किया है। बारा गाँव मे जन्मे सूरज की शिक्षा गांव से ही शुरू हुई । 12 वी क्लास की पढ़ाई जे.डी.वी.म इंटर कॉलेज ओसियां बीघापुर से करने के उपरांत बी.एस.सी की उपाधि उन्होंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से प्राप्त की । Msc भूगोल की उपाधि IIT खड़गपुर से ली।इसके उपरांत GATE व NET भी अच्छे अंको से पास हुए। लगातार परीक्षा में पास करने के कारण उनके माता-पिता ने भी सूरज का मनोबल दिन प्रतिदिन बढ़ाया। IIT कानपुर से भूगोल में Phd कर सूरज अब डॉ सूरज प्रताप सिंह बने ।

इसके उपरांत मात्र 24 वर्ष में ही भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र के ट्रेनिंग स्कूल AMD हैदराबाद से ट्रेनिंग कर परमाणु खनिज निदेशालय में वैज्ञानिक अधिकारी बन गए। सूरज के पिता विश्वनाथ सिंह पेशे से शिक्षक हैं व उच्च प्राथमिक विद्यालय ओसियां में प्रधान शिक्षक हैं साथ ही शिक्षक संघ के अध्यक्ष भी हैं। माता सोमवती सिंह ग्रहणी हैं ।सूरज प्रताप सिंह के भाई अंकुर प्रताप सिंह LLB कर चुके है जबकि बहन मधुरिमा डीएलड व सीटीईटी कर नौकरी की तलाश में है ।सूरज के चाचा शिवनाथ सिंह अडानी ग्रुप जयपुर एयरपोर्ट में HR हैं जबकि बाबा कृष्ण पाल सिंह सेवानिवृत्त शिक्षक है। सूरज के वैज्ञानिक बनने की खबर लगते ही क्षेत्र के लोगो द्वारा सूरज के घर आकर बधाइयां देने का तांता लगने लगा।