उत्तर प्रदेशलखनऊ

भरथना आर्य समाज मंदिर का 99 वा भव्य वार्षिकोत्स महायज्ञ एवं वेद कथा अमृत वर्षा व भंडारे के साथ संपन्न हुआ


ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश कुमार पोरवाल
इटावा- भरथना आर्य समाज मन्दिर भरथना में चल रहे 99 वे भव्य वार्षिकोत्सव महायज्ञ एवम वेदकथा की अमृतवर्षा के अंतिम दिवस में 11 कुण्डीय पर्यावरण शुद्धि एवम रोग शोक निवारणार्थ यज का कार्यक्रम पूर्ण आहुति के साथ सम्पन्न हुआ जिसमें आचार्य आनन्द पुरुषार्थी ने मानव जीवन के लिए यज्ञ कितना आवश्यक है यज की क्या महिमा है इस विषय पर उपदेश दिया
उन्होंने बताया मनुष्य प्रातःकालीन बेला से लेकर रात्रि कालीन सोते समय तक अन्य अन्य प्रकार से इस भूमि और वातावरण को प्रदूषित करता है जोकि पाप कर्म है
इससे पाप से बचने का उपाय केवल एक मात्र यज्ञ ही है जिससे हम पर्यावरण को स्वच्छ बना सकते हे और पुण्य प्राप्त कर सकते हैं
कार्यक्रम में प्रधान मूलचन्द्र आर्य,मंत्री मोहन आर्य,कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश आर्य,रामलखन यादव,सत्यभान गुप्ता(राजा),सतेन्द्र आर्य,अरुण आर्य,सत्यदेव गुप्ता,भगवान दास क्षय आर्य,देवेन्द्र भंशाली,आनन्द गुप्ता,अनुराग गुप्ता ,नन्दकिशोर गुप्ता(नन्दी) राजकमल गुप्ता (राजू) सहित आर्यवीर दल व आर्य समाज मंदिर के सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे????

Global Times 7

Related Articles

Back to top button