आधार अपडेट कराने के लिये बनाये गये कैम्प जिलाधिकारी

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात |
3अक्टूबर 2022
• आधार अपडेशन के माध्यम से कोई भी व्यक्ति जिनका आधार में पता, नाम,मोबाइल नंबर ,फोटोग्राप्स , बायोमैट्रिक आदि अपडेशन करना हो वे व्यक्ति अपडेशन करा सकते है |
• जनपद कानपुर देहात में आधार अपडेशन के लिए 15 कैंप लगाए गए है इसके अतरिक्त , जिलाधिकारी कार्यालय, माती कानपुर देहात, में आयोजन किया जा रहा है |
• कॉमन सर्विस सेंटर में आधार अपडेशन के लिए किसी भी व्यक्ति को निर्धारित शुल्क 50 रूपये देने होंगे | स्वयं से आधार अपडेशन ऑनलाइन https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ से(Pol) एवं पहचान (PoA) का वैध प्रमाण अपलोड कर आधार अपडेट कर सकते है, जिसके लिए निर्धारित शुल्क 25 रुपये देने होंगे ।
• जनपद निवासियों को सलाह दी जाती है की अगर आपका आधार बने हुए 10 साल या उससे अधिक हो गए है तो अपने नजदीकी आधार केंद्र पर जाकर आधार अपडेट या ऑनलाइन SSUP के माध्यम से अपडेट जरुर कराये ।
•
आज कलेक्ट्रेट सभागार में आधार अपडेट कराने के संबंध में जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में जनपद कानपुर देहात की आधार समिति की जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न हुई | जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त संबंधित अधिकारी आधार अपडेशन कार्य के लिए अपने संबंधित अधनिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर आधार अपडेशन के कार्य में सहयोग प्रदान करें | उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त आधार सेवा केंद्र के प्रतिनिधियों के साथ समस्त संबंधित अधिकारी बैठक करते हुए आधार अपडेशन का कार्य पूर्ण कराने के लिए लगातर उनकी मनेटरिंग करने के निर्देश दिए ।
बैठक में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ के अधिकारी श्री अमित सिंह ने बताया कि आधार की एक विशेषता है कि आप इसे आसानी से अपडेट करा सकते हैं विशेष तौर पर अपना पता और मोबाइल नंबर हमेशा अपडेट रखे। इस सन्दर्भ में निवासियों को सलाह दी जाती है की अगर आपका आधार बने हुए 10 साल या उससे अधिक हो गए है तो अपना आधार अपडेट जरूर कराये। आधार अपडेट के लिए अपने पते (Pol) एवं पहचान (POA) का वैध प्रमाण लेकर अपने नजदीकी आधार केंद्र आए और अपना आधार अपडेट कराये, इसके लिए निर्धारित शुल्क 50 रूपये हुए है। श्री सिंह ने बताया कि आप अपना आधार दो प्रकार से अपडेट करा सकते है:
1) ऑनलाइन https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ से आप पते (Pol) एवं पहचान (PoA) का वैध प्रमाण अपलोड कर सकते है, जिसके लिए निर्धारित शुल्क 25 रुपये है।
2) (2 )अपने नजदीकी आधार केंद्र पर जाकर आप अपने आधार में अपडेट करा सकते है, जिसके लिएशुल्क 50 रूपये है अपने नजदीकी आधार केंद्र का पता जानने के लिए https:// appointments.uidai.gov.in/ bookappointment.aspx पर लॉग इन करें। आप आधार भुवन पोर्टल https://bhuvan.nrsc.gov.in/aadhaar / के माध्यम से भी अपने नजदीकी आधार केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
उन्होंने बताया कि जनपद कानपुर देहात जिला में आधार नामांकन और अपडेट करने हेतु लगभग 150 आधार नामांकन और अपडेट मशीन: कार्यरत हैं। इन आधार नामांकन और अपडेट मशीनों द्वारा पिछले एक महीने के दौरान लगभग 10 हजार नए आधार नामांकन और लगभग 22 हजार आधार अपडेट किए हैं। उन्होंने बताया लो किसी भी प्रकार की आधार अपडेशन की शिकायत हमारी हेल्प लाइन नंबर-1947 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है ।
बैठक में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ के अधिकारी अमित सिंह, उप निदेशक एवं सौरभ श्रीवास्तव, आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे |