उत्तर प्रदेशलखनऊ

टीआरएस ने जरूरतमंद लोगों को वितरित किये गर्म कपड़े,गर्म कपड़े पाकर गरीबों के खिले चेहरे!

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज नेटवर्क
तौहीद सागरी
संडीला(हरदोई)!
नगर के टीआरएस कन्वेंट स्कूल की ओर से फाउंडर डे पर गरीब,असहाय, जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े वितरित किए गए। गर्म कपड़े पाकर गरीबों के चेहरे पर मुस्कान छा गई।


मिली जानकारी के अनुसार नगर की गल्ला मंडी स्थित पार्वती देवी इंटर कॉलेज के प्रांगण में टी आर एस कॉन्वेंट स्कूल के फाउंडर डे के अवसर पर गर्म कपड़े वितरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ सीओ अंकित मिश्रा ने फीता काटकर किया। लोगों को संबोधित करते हुए सीओ ने कहा कि स्कूल की ओर से जरूरतमंद लोगों के लिए यह अच्छी पहल है। जिससे गरीब परिवारों को इस गंभीर ठंडक में गर्म कपड़े मिल जाते हैं। जिन्हें अति आवश्यक है उनके बच्चों व परिजनों को गर्म कपड़े मिलने से सहायता मिल जाती है।यह अति सराहनीय कार्य है। पूर्व ब्लाक प्रमुख कुंवर वीरेंद्र सिंह ने कपड़े वितरित करते हुए कहा कि टी आर एस स्कूल के संस्थापक स्व0 ठाकुर राजेंद्र सिंह ने पूरा जीवन समाज सेवा को समर्पित किया था। उन्होंने कहा कि स्व0 सिंह द्वारा स्थापित स्कूल से हजारों की संख्या में छात्र छत्राएँ शिक्षित हो रहे हैं। उन्होंने संस्था द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान की सराहना की।स्कूल की डायरेक्टर डॉ0 विभा सिंह ने बताया कि प्रतिवर्ष स्थापना दिवस पर गरीबों को कपड़े वितरित किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि संस्था की ओर से राष्ट्रीय पर्व सहित धार्मिक त्योहारों पर भी गरीबों को वस्त्र दान किये जाते हैं। कार्यक्रम में प्रदीप गुप्ता व अतुल कुमार कोथावां ने छोटे बच्चों के कपड़े देकर सहयोग किया। शिविर में 300 कंबल, 100 स्वेटर, 50 शॉल, साड़ियां सहित छोटे बच्चों के कपड़े दिए गए। इस अवसर पर कोतवाल डी0के0 सिंह, कस्बा चौकी इंचार्ज रमेश सिंह सेंगर, प्रेम बाबा, अमित सिंह सहित गणमान्य मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button