उत्तर प्रदेशलखनऊ

आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाए जाने में पंचायत सचिव दे विशेष ध्यान, लक्ष्यों की करें शतप्रतिशत पूर्ति:-मुख्य विकास अधिकारी

*निर्माणधीन गौवंश आश्रय स्थलों को शीघ्र पूर्ण करवाते हुए निराश्रित गौवंशों को उनमें शीघ्र कराएं संरक्षित– मुख्य विकास अधिकारी

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
11 जनवरी 2023

मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे की अध्यक्षता में गोवंशों को गोशाला में संरक्षण किए जाने, बन रहे अस्थाई गौशाला निर्माण, गोवंशों को हरा चारा आदि की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार कक्ष में समस्त पंचायत सचिव, एडीओ पंचायत के साथ आयोजित की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने पंचायत सचिव द्वारा अस्थाई बाड़े के निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने पर कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देशित किया कि जल्द से जल्द जो लक्ष्य दिए गए हैं उसके सापेक्ष अस्थाई बाड़े का निर्माण पूर्ण कराया जाए तथा घूम रहे निराश्रित गोवंशों को गौशालाओं में संरक्षित किया जाए, उनके लिए हरा चारा, चूनी चोकर एवं ठंड से बचाव हेतु संपूर्ण व्यवस्था दुरुस्त की जाए। वहीं उन्होंने समस्त एडीओ पंचायतों को चल रहे कार्यों में अति शीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया तथा कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वही मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त पंचायत सचिवों को निर्देशित किया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत बनाए जा रहे गोल्डन कार्ड में तेजी लाएं तथा ज्यादा से ज्यादा कार्ड प्रतिदिन बनाए जाए। उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से गरीब परिवार को पाच लाख रुपए तक का इलाज निशुल्क मिलता है, इसमें किसी तरह की लापरवाही ना की जाए ।
इस मौके पर जिला विकास अधिकारी गोरखपुर भट्ट, जिला पंचायत राज अधिकारी अभिलाष बाबू तथा समस्त पंचायत सचिव एवं एडीओ पंचायत उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button