कंचौसी रेलवे क्रासिंग का जाम बना जनता के लिए ,नासूर।आखिर कब मिलेगा जाम से निजात। आम जनमानस परेशान

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी कानपुर देहात उप्र विशेष संवाददाता सुरेश यादव की रिपोर्ट।
वर्षो से रेलवे क्रासिंग पर जाम लगना अब आम बात हो गई है,कंचौसी रेलवे क्रासिंग पर पहुंचना जनता को कठिनाइयों भरा सफर लगने लगा है,घंटो रोजाना जाम लगना ,रेलवे क्रासिंग पर रेलवे बूम का शीघ्र न खुलना सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है,कंचौसी लहरपुर ,रसूलाबाद औरैया मार्ग पर रोजाना सैकड़ों माल भरे ओवर लोडेड ट्रक वाहनों का क्रासिंग से गुजरना जनता के लिए परेशानी का सबब बन चुका है, तेज रफ्तार से निकलने वाले भारी वाहनों का कोई नियंत्रण न होना रेलवे फाटक का जल्द न खुलना सबसे बड़ी समस्या है,रेलवे फाटक पर ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों का कहना है, कि अगर तेज रफ्तार से निकलने वाले रोजाना ट्रकों पर रोक लगना भी आवश्यक है,अगर जल्द फाटक खोल भी दिया जाए, तो लापरवाह भारी वाहन चालक तेज रफ्तार से सैकड़ों वाहन क्रासिंग से गुजरते वक्त जाम लगा देते है,जिससे कोई बड़ी दुर्घटना का भी अंदेशा हो सकता है, कई बार बूम खुलने का समय समाप्त हुआ ,और लाईन क्लियर हुई ,और ट्रक वाहन बीच में भी ट्रैक जाम कर दिया,इसकी बजह से तभी फाटक खोला जाता है,जब रूट स्पष्ट हो, इन भारी वाहनों के लंबी कतार के कारण दो पहिया वाहनों को भी जाम की समस्या से जूझना पड़ता है,आपको बताते चले कि,कंचौसी रेलवे क्रॉसिंग में जाम की समस्या निकलने वाले बड़े वाहनों के कारण उत्पन्न हुई है, झीझक,दिबियापुर में नो इंट्री होने की वजह से चारो तरफ वाहनों का जमावड़ा लग जाता ,लगभग रेलवे क्रासिंग से लच्छियामऊ मधवापुर,और जमौली तक ओवर लोडेड ट्रक जाम का कारण बनते है,लेकिन दो जनपदों में फंसा कंचौसी कस्बा में जाम से निजात अभी तक नही मिल पा रही है,और दोनो जनपदों औरैया कानपुर देहात का जिला प्रशासन का कोई ध्यान इस लंबे जाम पर केंद्रित नही होता है,कभी कभी तो इस जाम में ले जा रही गंभीर मरीज एंबुलेंस भी फंस जाती है,और समय से अस्पताल न पहुंचना मरीजों को जान का खतरा भी रहता है,इसी क्रासिंग से पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को भी भारी परेशानी झेलनी पड़ती हैं,विद्यार्थियों को अपने विद्यालय जाने के लिए दिबियापुर,परजनी होकर रूट चेंज करना पड़ता है,इसी मार्ग से सांसद विधायक अधिकारी सभी गुजरते है,लेकिन कोई सुनने वाला नहीं,भारी वाहनों का तेज रफ्तार का सफर रोड के किनारे बने मकानों के लिए बीमारियों को भी दावत दे रहे हैं,क्योंकि तेज रफ्तार से गुजरने वाले वाहन सड़क पर इतनी धूल उड़ा रहे है,जो कि लोगो को एलर्जी जैसी संक्रामक बीमारियों से लोग ग्रसित हो रहे है,आखिर कब मिलेगी जनता को इस घंटो भरे जाम से निजात,कस्बे की जनता ने औरैया जनपद , कानपुर देहात के जिलाधिकारी से मांग की है, कि शीघ्र ही कंचौसी लहरापुर मार्ग पर चलने वाले वाहनों को प्रतिबंधित कर नो इंट्री की जाए,जिससे जनता को सकून मिले। इस संबध में रेलवे स्टेशन अधीक्षक का कहना है,रेलवे क्रासिंग जल्द न खुलना लंबी कतार लगाकर भारी वाहनों का निकलना,।