दबाव बनाकर एनपीएस योजना स्वीकार कराने का किया विरोध
जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला संवाददाता राम प्रकाश शर्मा औरैया।
औरैया। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से शिक्षकों के दबाव बनाकर नवीन पेंशन योजना स्वीकार करने और वेतन से नवीन पेंशन योजना कराने का प्रयास किया जा रहा है। परिषदीय शिक्षकों में वित्त नियंत्रक इस मंशा से नाराजगी है।शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर जबरन एनपीएस शिकार कराने का विरोध जताते हुए पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिलाने की मांग की है।
जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष नवीन चतुर्वेदी के नेतृत्व में शिक्षकों ने परिषदीय शिक्षकों को नवीन पेंशन योजना जबरन निकाल कराने की मंशा का विरोध किया है l मालूम हो कि वित्त नियंत्रक बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से दबाव बनाकर नवीन पेंशन योजना स्वीकार करें और उनके वेतन से पेंशन योजना की कटौती कराने का प्रयास किया जा रहा है। जब जब यह योजना लागू की गई थी इस तरीके का कोई आदेश जारी नहीं किया गया था l17 वर्ष बाद जबरन दबाव बनाकर नवीन पेंशन योजना की कार्य कराने की मंशा शिक्षक हित में नहीं है। संगठन के पदाधिकारियों में मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया सभी शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिलाने की मांग की है और नवीन पेंशन योजना कराने पर रोक लगाने की मांग की हैl ज्ञापन देने वालों में राकेश कुमार वर्मा, विपिन कुमार, कृष्ण गोपाल पाठक,निर्मल कुमार सहित अन्य कई पदाधिकारी शामिल रहे।