धर्म

ओस्ताद बाबा मंदिर परिसर में दंगल का 153 वां आयोजन बरसात की भेंट चढ़ा।

Breaking


ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव ब्यूरो
फुन्नी त्रिपाठी

*कुश्ती प्रतियोगिता से सामाजिक समरसता-आपसी भाईचारा व बढ़ता है मेलजोल-विधायक ‘आशुतोष शुक्ला’*

उन्नाव तहसील बीघापुर थाना बारा सगवरक्षेत्र के गांव कमली खेड़ा स्थित ओस्ताद बाबा मंदिर परिसर में दंगल का 153 वां आयोजन बरसात की भेंट चढ़ गया। दूर-दूर से आए पहलवान जोर आजमाइश नहीं कर सके। लखापुर के सुरेंद्र पहलवान व थापा पहलवान को संयुक्त विजेता घोषित किया गया। कमली खेड़ा में परंपरागत होने वाले दंगल व आल्हा गायन कार्यक्रम में दोपहर 12 बजे से आल्हा गायक नैना गौतम ने ‘आल्हा ऊदल’ व ‘बेला का विवाह’ आदि सुनाकर लोगों का मन मोह लिया। उन्होंने लोगों की भुजाएं फड़का दी। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक आशुतोष शुक्ला ने कहा कि ग्रामीण अंचल में होने वाली कुश्ती प्रतियोगिता से जहां सामाजिक समरसता आपसी भाईचारा मेलजोल बढ़ता है, वही शारीरिक स्वास्थ्य के लिए भी अनुकूल है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा विधान सभा क्षेत्र में खेलकूद के कई मैदान बनवाने गए है। आज ग्रामीण अंचल की प्रतिमाएं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही है। विशिष्ट अतिथि आशू बाजपेई ने कहा कि नाग पंचमी से लेकर अनंत चतुर्दशी तक क्षेत्र में दंगल प्रतियोगिताओं का आयोजन होता है। बैसवारा क्षेत्र पहलवानी के क्षेत्र में भी अपनी हनक काफी लंबे अरसे से बनाए हुए हैं। दंगल की बड़ी कुश्ती सुरेंद्र लखापुर व थापा पहलवान के बीच जैसे ही शुरू हुई वैसे ही तेज बारिश होने लगी। जिसके चलते दोनों पहलवानों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया। आयोजक पूर्व प्रधानाध्यापक कमलेश कुमार शुक्ला एवं अखिलेश कुमार शुक्ला ने दोनों पहलवानों को अंग वस्त्र प्रतीक चिन्ह एवं सम्मान धनराशि देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गौरव शुक्ला, सौरभ शुक्ला, नकुल, अमिताभ, अभिषेक, अंकित पाण्डेय, राजू फौजी, अमरेंद्र यादव आदि रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button