श्रीमद भागवत कथा की कलश यात्रा में उमड़ा जन सैलाव

जीटी-70025 ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूँद औरैया।
20 अप्रैल 2023
#फफूँद,औरैया।
विकासखंड भाग्य नगर क्षेत्र के ग्राम अधासी में गुरुवार को श्रीमद् भागवत महापुराण एवं श्रीराम कथा की भव्य कलश यात्रा बेडवाजों के साथ निकली गयी। जिसमें आस पास के गांव के लोगो का भारी हुजूम मौजूद रहा। यह कलश यात्रा भ्रमण के बाद पुनः पंडाल में पहुंचकर संपन्न हुई।
कलश यात्रा कथा पण्डाल से शुरू हुई जो समूचे गांव का परिक्रमा करने के बाद कथा पण्डाल में पहुंचकर संपन्न हुई। सिर पर पोथी रखकर परीक्षत श्रीमती दुर्गा दीक्षित पत्नी कमलेश दीक्षित चल रहे थे, यात्रा में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु पीत वस्त्र पहन कर व सिर पर कलश धारण कर शामिल हुई। इससे पूर्व कथा स्थल पर हवन पूजन किया गया। कथा का शुभारंभ करते हुए कथावाचक पंडित सतीश अवस्थी ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा, ऐसी कथा है, जो जीवन के उद्देश्य एवं दिशा को दर्शाती है। इसलिए जहां भी भागवत कथा होती है, इसे सुनने मात्र से वहां का संपूर्ण क्षेत्र दुष्ट प्रवृत्तियों से खत्म होकर सकारात्मक उर्जा से सशक्त हो जाता है। उन्होंने कहा कि कथा की सार्थकता तभी सिद्ध होती है, जब इसे हम अपने जीवन और व्यवहार में धारण करें श्रीमद्भागवत कथा के श्रावण से जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट होकर प्राणी मात्र का लौकिक व आध्यात्मिक विकास होता है। इस मौके पर बड़ी संख्या में भागवत प्रेमी भक्त मौजूद रहे। आयोजनकर्ता राम करन दीक्षित, राकेश दीक्षित के अलावा नवीन दीक्षित, पवन दीक्षित, मनीष दीक्षित, ललित दीक्षित आदि ने भगवत प्रेमियो से कथा का रसपान करने की अपील की है।