उत्तर प्रदेशलखनऊ

जिलाधिकारी ने डॉ. बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि/महापरिनिर्वाण दिवस पर दी श्रद्धांजलि

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

कानपुर देहात
6 दिसंबर 2023

बाबासाहेब डा० भीम राव अम्बेडकर की पुण्यतिथि/महापरिनिर्वाण दिवस पर जिलाधिकारी आलोक सिंह ने मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में डॉ भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा आज ही के दिन 6 दिसंबर 1956 को उनके दिल्ली स्थित आवास पर बाबासाहेब अम्बेडकर का निधन हुआ था। भारतीय संविधान का मसौदा तैयार करने वाले बीआर अंबेडकर जी को संविधान के जनक के रूप में भी जाना जाता है। बाबासाहब छुआछूत की सामाजिक बुराई को खत्म करने, लैंगिक समानता को बढ़ावा देने और देश भर में दलितों के आर्थिक और सामाजिक उत्थान के लिए करने के लिए अथक प्रयास किया। वह आजादी के बाद भारतीय संविधान का मसौदा तैयार करने वाली समिति के सात सदस्यों में से एक थे, आज उनकी स्मृति का सम्मान करने और उन सिद्धांतों की रक्षा करने, उनके सिद्धांतों पर चलने की आवश्यकता है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत संचालित नि:शुल्क कोचिंग केंद्र अकबरपुर कानपुर देहात में निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संविधान निर्माता डा0 भीम राव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पण करके की गई। छात्र/छात्राओं ने बढ़ चढ़कर कर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। उक्त कार्यक्रम के तहत जनपद के विभिन्न कार्यालयों में भी बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की पुण्यतिथि मनाई गई।
मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन जेपी गुप्ता, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमित कुमार राठौर, जिला प्रबेशन अधिकारी रेनू यादव आदि उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button