दहेज की मांग करते हुए ससुराली जनों द्वारा वहू को घर से निकाला !
मारपीट करने के साथ ही स्त्री धन भी छीना
ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
09 दिसम्बर 2022
शिवली कानपुर देहात, कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत सुनवर्षा गाँव निवासिनी काजल अवस्थी पुत्री सुशील तिवारी को ससुराली जनों द्वारा मारपीट करते हुए घर निकाल दिया, जिसकी शिकायत पर शिवली कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है|काजल अवस्थी विवाह गाँव भटौली थाना रुरा कानपुर देहात निवासी किसन अवस्थी के साथ हुआ था जिनकी 18 फरवरी 2022 को हुई दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी|
पति मौत के उपरांत ससुराली जनों द्वारा प्रताड़ित किया जाने लगा पीड़िता के एक बच्ची भी है जो जन्म से दिव्यांग है , उसके इलाज के लिए खर्च मांगने पर सास, ससुर, ननद, जेठ व जेठानी सभी लोग एक मत होकर मारपीट करते हुए भुखा रखकर कमरे में दो दिन बन्द रखा, इसके बाद पीड़िता व उसके बच्चे को जान से मारने की धमकी देकर मायके से दो लाख रुपये नकद लाने की बात कहकर उसका स्त्री धन छीनकर घर से निकाल दिया |
विगत 08 दिसम्बर को ससुर ओमजी अवस्थी, सास लक्ष्मी अवस्थी दो अज्ञात लोगों के साथ पीड़िता के मायके आकर घर में घुसकर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मारपीट की, इस पर पीड़िता के घर वालों के विरोध करने पर धमकी देकर चले गए, पीड़िता द्वारा इस घटना के संदर्भ में सास, ससुर, जेठ जेठानी ननद सहित दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध शिवली कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है, कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच का आदेश दिया गया है, दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी |