उत्तर प्रदेशलखनऊ

नव वर्ष पर सुरक्षा को लेकर बैरिया पुलिस दिन भर रहीअलर्ट।

ग्लोबल टाइम्स -7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क जिला प्रमुख बलिया कृष्णा शर्मा

बैरिया (बलिया) ठंड के बढ़ते प्रकोप के बाद भी नववर्ष के मौके पर भारी संख्या में लोग जश्न मनाने की तैयारियों में जुटे रहे । इसके लिए क्षेत्र के प्रमुख बाजारों सजाया संवारा गया था। ऐसे में पुलिस प्रशासन भी जश्न की आड़ में हुड़दंग मचाने वालों पर नकेल कसने की कवायद में दिन भर जुटा रहा।बैरिया, रानीगंज, सुरेमनपुर में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था का माहौल कायम बनाए रखने के लिए चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात रही। साफ तौर पर चेताया गया है कि यदि जश्न के नाम पर किसी ने भी अमन चैन का माहौल बिगाड़ा तो उसे सीधे जेल भेजा जाएगा।
बैरिया एस एच ओ धर्मवीर सिंह इस दौरान क्षेत्रवासियों से कानून व्यवस्था की स्थित कायम बनाए रखने के लिए पुलिस का सहयोग करने की अपील भी की। उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट के निर्देशानुसार नए साल में रात दस बजे के बाद डीजे एवं अन्य ध्वनि विस्तारक यंत्रों को बजाने पर पूरी सख्ती के साथ रोक रहेगी। साथ ही निर्धारित समयावधि में भी इसकी ध्वनि इतनी ज्यादा न रख जाए जिससे किसी और को परेशानी उठानी पड़े।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button