चार दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शानू शेख वसलमान खान ने फीता काटकर किया उद्घाटन

इमरान सिद्दीकी ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ उत्तर प्रदेश
स्योहारा बिजनौर। बुढ़नपुर में खेले जा रहे चार दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर अध्यक्ष शानू शेख व ग्राम पंचायत अधिकारी सलमान खान ने संयुक्त रूप से सीता काटकर उद्घाटन किया। ज्यादा जानकारी देते हुए शानू शेख ने बताया है कि थाना क्षेत्र के ग्राम बुढ़नपुर बाजार वाले ग्राउंड में चार दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया है। जिसमें क्षेत्र की टीमें भाग लेंगी। इस मौके पर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी सलमान खान ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर अध्यक्ष शानू शेख के द्वारा समय-समय पर खेल प्रतियोगिता कराया जाता है। जिसमें युवाओं को अपनी कला दिखाने का अवसर प्राप्त होता है। छोटे टूर्नामेंट खेलने वाले खिलाड़ियों को ही एक दिन प्रदेश स्तर से लेकर देश के लिए भी खेलने का अवसर प्राप्त होता है। जिससे देश का नाम रोशन करने में इन खिलाड़ियों का बड़ा योगदान होता है। हमें अपने जीवन में पढ़ाई को प्रमुखता देते हुए खेलकूद के प्रती भी अपना ध्यान लगाना चाहिए। इससे हमारा स्वास्थ्य भी बेहतर रहता है। तो वही युवाओं में छुपी हुई योग्यता भी निकल कर सामने आती है। इस मौके पर खिलाड़ियों के अलावा तमाम ग्रामीण दर्शक भी मौजूद रहे।