उत्तर प्रदेशलखनऊ

नववर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्राप्त करने पहुंचे वृद्धाश्रम छात्र-छात्राएं

छात्र-छात्राओं ने बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर आते रहने का दिया भरोसा

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरो रिपोर्ट औरैया।
30 दिसंबर 2023

#औरैया।

आज शनिवार 30 दिसंबर को माधव हैप्पी ओल्ड एज होम आनेपुर औरैया में पीबीआरपी एकेडमी दिबियापुर औरैया के छात्र छात्राएं वृद्ध आश्रम पहुंचे, सभी छात्र छात्राएं सभी बुजुर्गो से मिलकर उनका हाल चाल लिया, साथ ही नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं सहित आशीर्वाद प्राप्त किया और यह प्रण लिया कि परस्थिति चाहे जीवन में कितनी भी जटिल आ जाए लेकिन हर हालत में हम अपने माता पिता की सेवा करेंगे।
वृद्धाश्रम में बुजुर्गो से काफी वार्तालाप भी किया उसी वार्तालाप के दौरान उन्हे बुजुर्गो से काफी प्रेरणा मिली कि जीवन में कितना भी संघर्ष क्यू न हो हर संघर्ष को हम कैसे आसान बना सकते है और हम अपने जीवन के सपनो को कैसे साकार कर सकते है। यह सब वार्ता करते हुए सभी बच्चे काफी भावुक हो उठे और सभी बच्चो ने कहा कि मुझे जब कभी भी समय मिलेगा हम जरूर वृद्ध आश्रम आते रहेंगे, और बुजुर्गो से मिलते रहेंगे। एक छात्रा ने बताया कि आज मुझे बहुत ही आनन्द की अनुभूति हो रही है कि हम सभी लोगों को यह सौभाग्य प्राप्त हुआ कि आप लोगो से मिलना हुआ कार्यक्रम के चलते उन्हें यह भी बताया गया कि यह बुजुर्ग अपने खाली समय में आराध्या महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा अगरबत्ती धूप बत्ती, धूप कोन, गुलाब जल, दुर्गापूजा किट आदि को अपने बूढ़े हाथों से निर्माण करते है। यह सुनकर काफी बच्चे प्रसन्न हुए। इसी के साथ सभी बुजुर्गो के बारे में विस्तार से बताया गया। इसी बीच माता राजाबेटी ने अपने बारे में बताया कि उनके लड़कों ने उन्हें मारपीट कर बाहर निकाल दिया। तब से और आज तक वह वृद्ध आश्रम में आनंद के साथ रह रही है, और अपने हाथों से अगरबत्ती, धूप बत्ती, धूप कोन इत्यादि बनाकर अपना समय भी अच्छे से बिता रही है। इसी के साथ छात्रों को उनकी हर इच्छापूर्ण होने के लिए ईश्वर से कामना की, साथ ही अपना आशीर्वाद भी दिया। इसके पश्चात सभी छात्रों ने बुजुर्गों को माल्यार्पण कर कुछ खाद्य सामग्री देकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। तत्पश्चात पुनः आने वाले नव वर्ष की एक साथ सभी बुजुर्गो ने आशीर्वाद दिया। भारत माता का जयघोष कर कार्यक्रम का समापन किया। इसी के साथ सभी बच्चों ने सभी बुजुर्गो को अपने हाथों से भोजन कराया। कार्यक्रम में उपस्थित वृद्धाश्रम लेखाकार हिमांशु मिश्रा, हरदीप, सत्यम अवस्थी शिक्षक योगेंद्र सिंह, वरुण दुबे, रविप्रताप, अरुण यादव, राहुल कुमार, स्वेता द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button