उत्तर प्रदेशलखनऊ

समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का पहुंचाना आवश्यक

भारत को विकसित राष्ट्र बनाना ही यात्रा का मकसद

ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
24 दिसम्बर 2023
# शिवली
कानपुर देहात, भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए कृत संकल्प केन्द्र और प्रदेश की सरकार द्वारा सबके साथ और सबके विकास के लिए अनेक लोक कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है ,केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं से देश व प्रदेश के लोग लाभान्वित हो रहे हैं लेकिन हमारी सरकार का उद्देश्य समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं को लाभ पहुंचाना है तभी सबका साथ सबका विश्वास और सबका विकास संभव हो सकेगा इसलिए अधिकारी व कार्यकर्ता सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं और उन्हें लाभान्वित करें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा का यही एक मात्र उद्देश्य है ,यह बात क्षेत्र के मवैया गांव में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा की संगोष्ठी में शामिल होकर जिला पंचायत सदस्य पति राम जी अग्निहोत्री ने अपने-अपने संबोधनों में कही। मैथा ब्लाक के मवैया गांव में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान जिला पंचायत सदस्य पति रामजी अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा सरकार सर्व समाज के लिए काम कर रही है जबकि पूर्व की सरकारों में जाति देखकर योजनाओं का लाभ मिलता था ,थाना तहसील व अन्य सरकारी कार्यालय के महत्वपूर्ण पदों पर वर्ग विशेष के अधिकारियों की नियुक्ति होती थी लेकिन भाजपा की सरकार में सबका साथ लेकर सबका विकास किया गया है | केंद्र और प्रदेश की सरकार सर्व समाज और राष्ट्र भावना के साथ काम करने वाले लोगों को सम्मान दे रही है, उन्होंने सरकार द्वारा संचालित गरीब जन कल्याणकारी योजनाओं को गिनाते हुए लोगों को उनका लाभ लेने का आवाहन किया। इसके पूर्व एडीओ आईएसबी संजय मिश्रा ने शासन द्वारा संचालित पीएम एवं सीएम आवास योजना, मनरेगा योजना, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान कार्ड योजना, उज्जवला गैस कनेक्शन सहित कई योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देकर उनके पात्रता मानदंडों को बात कर लोगों को जागरूक किया वही भाजपा के जिला मंत्री चंदकुमार शुक्ला ने सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख किया तथा योजनाओं के बारे में जानकारी दी | इसके बाद जिला महामंत्री चंद्र कुमार शुक्ला एवं जिला पंचायत सदस्य रामजी एनआर ने विभिन्न लाभार्थियों को पीएम आवास की सांकेतिक चाबी वितरित की तथा गांव के किसानों एवं निवासियों को घरौनी और खतौनी का वितरण किया तदुपरांत मोदी जी के सपने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए वहाँ उपस्थित लोगों को संकल्प दिलाया ,इस अवसर पर ग्राम सचिव प्रमिला अग्निहोत्री, प्रधान सतीश चंद्र राठौर, एडीओ पंचायत वीरेंद्र पाल ,राजस्व लेखपाल उत्कर्ष त्रिपाठी ,प्रताप नारायण शुक्ल, रोहित कुशवाहा, पंचायत सहायक निशी बाजपेई, रोजगार सेवक अर्चना शुक्ला आदि उपस्थित रहे |

Global Times 7

Related Articles

Back to top button